अंबेडकरनगर : जिले मे एक अजीबोगरीब मामले ने सुर्खिया तो बटोरी लेकिन पीड़ित बिल्कुल लाचार हो चुके मामले मे दो मोबाइल दो ग्राहकों को एक ही आई एम आई नंबर का बिल मिला, 11 जनवरी 2024 को जिले के रेलवे स्टेशन अकबरपुर से एक मोबाइल चोरी हुई थी, घटना मे हमारे व्युरो ने जब पीड़ित अंजनी कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह दूसरे जनपद से आकर अम्बेडकर नगर मे रहता है और संस्कृत भाषा की शिक्षा ग्रहण करता है
लगभग 2 माह पूर्व उसने एक स्थानीय दुकान STAR मोबाइल की दुकान से मोबाइल फोन खरीदा था , मामले मे मुख्यालय के अकबरपुर रेलवे स्टेशन का जहां पर एक यात्री की मोबाइल चोरी हो जाती है और पीड़ित द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद IMEI नंबर मे गलती होने के कारण उसी दुकान से खरीदी हुई दूसरी मोबाइल फोन जिसका IMEI और जो मोबाइल चोरी हुई थी उसका IMEI नंबर दूसरा था परंतु दुकानदार ने दूसरे ग्राहक के फोन का IMEI नंबर पीड़ित के बिल पर दे दिया, शिकायत के बाद पुलिस ने गुमराह होकर दूसरे ग्राहक को लाकर थाने में बैठा लिया, पुलिस द्वारा युवक को मोबाइल सहित अकबरपुर रेलवे स्टेशन GRP थाने पर लाया गया, इसके बाद दूसरे ग्राहक द्वारा भी अपना बिल प्रस्तुत किया गया जबकि दोनों बिलों पर एक ही IMEI नंबर दर्ज किया गया था, जिस ग्राहक की मोबाइल चोरी हुई थी उसके द्वारा भी शिकायत दर्ज कराने के बाद जब पुलिस और ग्राहकों को पता चला कि IMEI नंबर गलत है तो वह दूसरी बार दुकान पर जाकर पीड़ित ने उसको समस्या बताई फिर दुकानदार ने उन्हें दूसरा बिल दिया ,उसमें भी दुकानदार वकील भाई द्वारा गुमराह करते हुए पुराने ही बिल पर लिखा IMEI नंबर लिखकर ग्राहक को दे दिया गया, दुकानदार द्वारा पीड़ित द्वारा दोबारा बनाए गए बिल को फिर दोबारा जाकर थाने पर जाकर दिया गया ,उसके लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद दुकानदार को भी थाने बुलाया गया उससे पूछताछ की गई लेकिन उसके बाद लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है मामले मे की गई कार्यवाही का कोई सार्थक प्रयास सफल होता नही दिख रहा है पीड़ित स्वय को ठगा महसूस कर रहा है जबकि अभी तक वास्तविक चोर पकड़ से बाहर है, क्या पुलिस चोर तक पहुंचने में कामयाब होगी या फिर यही मामला लीपा पोती कर समाप्त कर दिया जाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ऐसे क्रिया कलापो से लोगों का भरोसा न्याय व्यवस्था से डिगना लाजमी है