पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, बिना मानक विस्तार, रोजाना के झगड़ो से धर्म क्षेत्र की छवि हो रही है धूमिल

Thejournalist
0

अयोध्या : मामला जनपद के कैन्ट थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ विकास प्राधिकरण द्वारा कई परियोजनाओ के जरिये घाटो का सौंदर्यीकरण,पर्यटकों व श्रधालुओ को लुभाने के लिए पार्कों का निर्माण, इसके साथ ही राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए मार्केट जिसमे दुकाने हैं विकसित करवाया है पार्क मे जाने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये का शुल्क निर्धारित है इसके अलावा पार्किंग का ठेका गुजरात की एक कंपनी को दिया गया है गुप्तार घाट क्षेत्र मे लगातार आम जन की शिकायते मिलने के बाद जब कुलदीप उपाध्याय अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार द्वारा मामले मे लोगों की शिकायतों पर पड़ताल की गई तो पता चला की कंपनी द्वारा पार्किंग के लिए कई प्राइवेट गार्डों को नियुक्त किया गया है पार्किंग का समय सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है लेकिन 6 बजे से रात 12 बजे तक अवैध तरीके से लोगों से वसूली कंपनी के कर्मचारीयों द्वारा की जाती है पार्किंग कंपनी द्वारा कोई नक्शा सार्वजनिक तौर पर नही लगाया गया है जिससे पता चल सके कि कितने क्षेत्र का ठेका पार्किंग हेतु कंपनी को दिया गया है पार्किंग के नाम पर कंपनी के गार्ड आस पास रहने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को खीचकर पार्किंग मे ले जाकर खड़ा कर देते है

विवादो से हो रही धर्म क्षेत्र की फजीहत

गुप्तार घाट क्षेत्र मे हजारो की संख्या मे सैकड़ो मकान बने है और रिहायशी इलाका है स्थानीय लोग हमेशा से सुबह घूमने- टहलने निकलते हैं वह अगर अपने वाहन पार्किंग क्षेत्र से बाहर भी खड़े करते हैं तब भी गार्डों और कंपनी के कर्मचारीयों द्वारा उनके वाहन जबरन पार्किंग मे खड़े करने का दबाब बनाया जाता है जिससे अधिकतर मार - पीट व हिंसा की घटनाएं सामान्य घटना हो गई है


घाटों पर भी अनैतिक अतिक्रमण

कंपनी के गार्डों का दावा है कि कंपनी द्वारा लिए ठेके मे पार्किंग घाट भी शामिल हैं कई गार्ड दिन भर घाटो पर ही रहते है और आने जाने वाले प्रेमी युगल व  परिवार के साथ भ्रमण कर रहे लोगों को परेशान करते हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि घाट पर स्नान कर रही युवतियों को घूरना और ताड़ना कंपनी कर्मियों के लिए आम बात है जिससे मछुवारो व स्थानीय नागरिको मे भारी आक्रोश है कई बार शिकायतों के बाद भी विकास प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन के सिर पर जू नही रेंग रही है वो धर्म क्षेत्र को बदनाम करने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है


गुप्तार घाट का हिंदू शास्त्रो मे है धार्मिक महत्व

सरयू की उज्ज्वल धारा के किनारे बसे इस विह्नगम क्षेत्र गुप्तार घाट का हिंदू सनातन धर्म मे बड़ा ही महत्व है मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम अपने प्रिय जनों के साथ इसी क्षेत्र मे सरयू जल मे सशरीर गुप्तगत हुए और अपने बैकुंठ धाम को चले गए थे 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();