अयोध्या : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम क्षेत्र मे आम जन और श्रधालुओ के लिए केनरा बैंक के तरफ़ से मोबाइल ATM वैन का संचालन आरंभ कर दिया गया आलोक अग्रवाल महाप्रबंधक केनरा बैंक के मार्गदर्शन मे मंगलवार दिनाँक 13 फरवरी से वाहन चालित ATM अयोध्या धाम मे लोगों को चलते फिरते वाहन के माध्यम से नकद निकासी की सुविधा प्रदान करेगा, हमारे व्युरो से बात करते हुए उन्होंने बताया कि धर्म क्षेत्र मे श्रधालुओ की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसमे बड़ी संख्या मे देश - विदेश से आने वाले लोग है
उनको नकद निकासी के लिए इधर- उधर भटकना ना पड़े इसके लिए केनरा बैंक की तरफ़ से यह छोटी से पहल की गई है वाहन मेला क्षेत्रों के आस पास क्षेत्रों मे भ्रमण करेगा जिससे आम जन को आसानी से नकदी प्राप्त हो सके, संदीप श्रीवास्तव मंडल प्रबंधक केनरा बैंक ने हमारे व्युरो को बताया कि ATM वैन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और ATM मे हमेशा नकदी उपलब्ध रहे इसकी पूरी व्यवस्था की गई है, वैन का उद्धाटन चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने किया है उन्होंने बैंक के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले श्रधालुओ के लिए कई बार असमजस की स्थिति रहती है उन्हें ATM सुविधा के लिए भटकना पड़ता है ऐसी सुविधाओं ने उन्हें काफी मदद मिल सकती है तीर्थ क्षेत्र में ATM वैन का उद्घाटन किया गया जहाँ महाप्रबंधक आलोक अग्रवाल केनरा बैंक, विकास भारती सहायक महाप्रबंधक ,संदीप श्रीवास्तव मंडल प्रबंधक , प्रीति पाण्डेय वरिष्ठ प्रबंधक , सुमित तिवारी प्रबंधक ,शशिकांत दिवेदी प्रबंधक , अजय सोनी प्रबंधक ,नितेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक , सतीश सिंह केनरा HSBC ,अनुज वर्मा अधिकारी दर्जनों की संख्या मे केनरा बैंक के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे, केनरा बैंक के महाप्रबंधक आलोक अग्रवाल द्वारा महासचिव चंपतराय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट , कर्नल नीरज ,अभय सिंह भाजपा नेता व महंत आशीष दास को शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया गया साथ ही भगवान श्री राम की मूर्ति स्वरूप को स्मृति चिंह मे भेट किया