बरेली: प्रदेश के बरेली जिले में किशोरी को उसके शराबी भाई ने कुछ आसमजिक तत्वों के हवाले कर दिया, आरोपों के अनुसार वे लोग किशोरी से धंधा कराना चाहते हैं पीड़िता की बड़ी बहन ने उसे मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामले मे कैंट क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि उसके माता-पिता की वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है मायके में एक नाबालिग बहन और भाई है जो की शराबी है, जो जनपद के सुभाषनगर क्षेत्र के गांव में रहते हैं महिला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत माह की घटना बहुत भयावह है उनका शराबी भाई उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही रहने वाले सोमपाल के घर जबरन रखना चाहता है और सोमपाल ने उसे गलत गतिविधियों मे शामिल होने व विशेष लाभ का लालच दिया है सोमपाल व उसका बेटा शिवम जो कि आपराधिक किस्म के हैं
और पूरे इलाके मे अपनी हरकतो से चर्चा मे रहने है दोनों पिता- पुत्र उसकी बहन से देह व्यापार( धंधा) कराना चाहते हैं, भाई के ही कहने पर आरोपियों ने उनकी बहन को अपने घर में बंधक बना लिया और शिवम से शादी का दबाव बनाने लगे, इसकी सूचना मिलने पर बहन ने कुछ लोगों की मदद से किसी तरह वहां जाकर अपनी बहन को मुक्त कराया, पीड़िता अब वह बहन को अपने साथ ही रखना चाहती है, पीड़िता की बहन आरोप है कि सोमपाल की पत्नी माया ने उनके भाई को झांसा देकर उनकी मृतक मां के जेवर भी हड़प लिए हैं महिला की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस को बताया गया है कि इस मामले में भाई ने ही अपनी बहन को अपराधियों को सौंप दिया उसे अपराधियों के पास बंधक बनवाया, इन लोगों ने पीड़िता को गलत काम करने के दबाव बनाया है, लड़की को बंधक बनाने वाले पहले ही आपराधिक किस्म के बताए जा रहे हैं उन्होंने लड़की को शादी का भी दबाव बनाया था लेकिन उसकी दूसरी बहन ने लड़की को छुड़वाकर थाने में रिपोर्ट करवाई है पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद जांच प्रक्रिया जारी है और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है पीड़िता के बयान के आधार पर पिता- पुत्र की गिरफ्तारी की गई है