अयोध्या : जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी कुलदीप उपाध्याय ने युवा अधिवक्ता व नये अधिवक्ता साथियों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए हमारे व्यूरो से कहा कि अधिवक्ता होना कोई सामान्य काम नही है इसमे लंबा संघर्ष व ज्ञान निहित होता है एक युवा अपने अपने पास से धन लगाकर विधिक ज्ञान प्राप्त करते हैं और उसके बाद बार कौंसिल से लेकर बार एसोसिएशनों मे पंजीयन की प्रक्रिया मे भी काफी खर्च आता है लेकिन जब शुरुआती दौर मे विधिक सेवा की शुरुआत करते है तो आम जन और वादकारी उनसे प्रभावित नही होते है उसके लिए भी लंबा अनुभव आवश्यक होता है
इस लंबे संघर्ष के बीच सरकार की किसी योजना या सहयोग राशि का लाभ अधिवक्ता साथियों को नही दिया जाता है नये बनने वाले कानूनों की जानकारी के लिए उनके लिए न्यायाधीशों की तरह ट्रेनिग क्लास की व्यवस्था नही की जाती है जिससे समाज मे अधिक जानकार अधिवक्ताओं की वृद्धि हो सके मैं लंबे समय से इन मुद्दों पर आवाज़ उठाता रहा हूँ कि हमारे नये अधिवक्ता बंधुओ को आर्थिक सहयोग भत्ता मिलना अति आवश्यक है इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, बिना ब्याज आवास ऋण जैसी सुविधाएं जरूरी है सरकारें जब तक न्याय हित के लिए अपना जीवन खपा देने वाले अधिवक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नही देंगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हमे उम्मीद है कि एक दिन हमारी सभी मांगे मानी जायेगी और बदलाव अवश्य आयेगा, अपनी आवाज को शक्ति देने के लिए इस बार मैं बार कौंसिल उत्तर प्रदेश मे सदस्य पद का प्रत्याशी हूँ जिसमें हमारे अधिवक्ता साथियों का भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है