इस्लामिक हूती चरमपंथीयो का ड्रोन हमला, जहाज पर मौजूद थे भारतीय सैनिक

Thejournalist
0

 देश : दुनिया मे चर्चा का विषय बने इस्लामिक आतंकी संगठन हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है इजराइल से जुड़े एक ट्रेड वेसल पर हिंद महासागर में अरब सागर के पास ड्रोन से हमला किया गया है ड्रोन हमले ने हिंद महासागर में एक ट्रेड वेसल क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ ) और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि एक व्यापारिक जहाज पर हिंद महासागर में ड्रोन से हमला किया गया. लाइबेरिया-ध्वजांकित रसायन/उत्पाद टैंकर इजराइल से संबद्ध था बयान में कहा गया कि कुछ संरचनात्मक क्षति की भी सूचना मिली थी. उसने आखिरी बार सऊदी अरब को फोन किया था और उस समय वह भारत आ गई थी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया है हमले के बाद जहाज में आग लग गई. लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था जानकारी के अनुसार आग तो बुझ गई है लेकिन कामकाज पर इसका असर पड़ा है जहाज पर कैमिकल प्रोडक्ट लदा हुआ था

ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के पश्चिमी तट के पास अरब सागर में एक इजरायल-संबद्ध व्यापारिक जहाज को एक मानव रहित हवाई जहाज (ड्रोन) ने हमला कर दिया जिससे जहाज में आग लग गई थी इंडियन नेवी इस हमले का जवाब दे रही है नेवी के अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आसपास के क्षेत्र में भारतीय नौसेना के युद्धपोत अरब सागर की ओर जा रहे हैं इजरायली जहाज पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब हाल ही में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से होकर जाने वाले इजराली जहाजों को निशाना बनने की चेतावनी दी थी हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में कई व्यापारिक जहाजों को अपना निशाना भी बनाया था. जिस वजह से व्यापारिक जहाजों को रूट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. नवंबर महीने में हूती विद्रोहियो ने लाल सागर में एक मालवाहक जहाज को हाइजैक भी कर लिया था इजरायली जहाज पर हुए हमले की जांच के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जहाज आईसीजीएस विक्रम को भेजा गया है रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जहाज पर हमला किया गया है उसका नाम एमवी केम प्लूटो है जहाज में कच्चा तेल लोड है यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मंगलोर आ रहा था आईसीजीएस विक्रम  को भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की गश्ती के लिए तैनात किया गया था डिफेंस अधिकारी के मुताबिक, क्षेत्र के सभी जहाजों को सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क कर दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();