महापौर ने स्वच्छता के जरिये की क्रांति लाने की अपील, छात्र - छात्राओ को किया संबोधित

Thejournalist
0

अयोध्या :  मेयर ने बच्चों में वितरित किया स्वच्छता को लेकर झोला पिछले एक दशक में भारतवर्ष ने स्वच्छता को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है। और  स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के नाटक , टीवी प्रचार,गली - गली स्वच्छता की मुहिम निकाली गई इसी प्रकार की मुहिम को केंद्रित करते हुए रामनगरी अयोध्या के एम .आई .एस  इंटरनेशनल स्कूल में  पिछले कई वर्षो से स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के आयोजन कराए जातें हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में स्वच्छता को लेकर एक आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यकर्म प्रस्तुत किए। विद्यालय में आयोजित  कार्यक्रम में अयोध्या शहर के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक सलिल अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्य अतिथि  गिरीश पति त्रिपाठी एवं सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला जी को तुलसी का पौधा एवं राम नामी शॉल भेंट कर स्वागत किया

अयोध्या, नगर निगम, महापौर स्कूल, स्वच्छता, क्रांति

 कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि मेयर गिरीश पति त्रिपाठी एवं अपर नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला एवं  विद्यालय के प्रबंधक श्री सलिल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कुछ छात्र - छात्राओं ने अपने भाषण के द्वारा लोगो को अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के नाटक मंचन , स्वच्छता को लेकर नोक झोंक,और कई प्रकार के आपस में विचारों के आदान प्रदान किए गए। विद्यालय के छात्र धैर्य पांडेय द्वारा अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय की ही छात्रा वैशाली द्वारा हिंदी भाषण प्रस्तुत किया गया। निधि गोस्वामी,कशिश कनौजिया,श्रेया श्रीवास्तव, अतुल्य मिश्रा,अंकित तिवारी, इशिता बंका,एहतेशाम,  आदित्य शुक्ला, वंशिका पाठक, अवंतिका,प्राची शुक्ला, साक्षी शुक्ला और विद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं द्वारा नाटक मंचन में प्रतिभाग कर स्वच्छता के मूल को समझाया गया। विद्यालय की ही है रिया राज और तनु श्रीवास्तव मंच संचालक की भूमिका में मौजूद रह कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि जी ने अपने  आशीर्वचनों में समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन बढ़ाया और विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में और अपने आसपास की जगहों को सदैव स्वच्छ रखने को बताया और स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित कुछ मूल मंत्र बताया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला ने विद्यार्थियों को स्वच्छता से सम्बन्धित शपथ ग्रहण कराया एवं स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अनुमेहा अग्रवाल  ने मुख्य अतिथि जी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया। और सभी विद्यार्थियों  का धन्यवाद कर उन्हें प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();