Social media : सोशल मीडिया मे एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि यह लड़का तमिलनाडु का रहने वाला है, इसने योग विद्या के बल पर आसमान में उड़कर दिखाया ,यह देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं, वीडियो मे एक युवक कुछ लोगों के साथ एक खुली छत पर खड़ा है और कुछ ही देर मे लोगों से बात करने के बाद हवा मे तैरने लगता है जिसे देखकर लोग भौचक्के रह जाते है
हमारी टीम को जब यह मैसेज मिला तब हमने वीडियो की पड़ताल की और पाया की वीडियो मे दिख रहा हवा मे तैरने वाला शक्स विग्नेश प्रभु हैं जो पेशे से मशहूर जादूगर हैं और कोयम्बटूर मे रहता है राष्टीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जादूगर ने दावा किया है कि वह माइंड कंट्रोल के जरिए हवा में उड़ सकते हैं विग्नेश की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वह अंतरराष्ट्रीय जादूगर हैं और विगत 15 वर्षों से लोगों को अपना जादू दिखा रहे हैं अभी तक 1200 से ज्यादा शो अभी तक कर चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है उन्होंने अभी तक 7 नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहित 3 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं उनके हवा में तैरने वाले जादू को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं वे जमीन से लगभग 160 फीट ऊपर तक उड़ सकते हैं जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो असली है और कुछ वर्षों पहले एक शॉपिंग मॉल के सामने शूट किया गया था, जादूगर की वेबसाइट के अनुसार इस तरह के स्टंट लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं। विग्नेश ने बताया कि वह दुनियाभर में मैजिकल शो करते हैं, इसके इतर यह वीडियो कई बार बार समय समय पर अलग अलग दावों के साथ वायरल होता रहता है , हमारी जांच मे पाया गया वीडियो वास्तविक है वीडियो मे दिख रहा हवा मे तैरने वाला व्यक्ति एक अनुभवी जादूगर है और उसके दावे योग साधना के बल पर माइंड कंट्रोल जैसी उपलब्धि प्राप्त कर हवा मे उड़ सकता है की पुष्टि नही की जा सकती है