माफ़िया व आपराधिक तत्वों पर मेहरबान पुलिस, नये एसएसपी कागजो मे लीपापोती कर जिले को बना रहे है अपराध मुक्त

Thejournalist
0

 अयोध्या : माफ़िया ने पीड़ित की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवा डाला मकान , महीनों बाद खुले घूमकर तांडव फैला रहे है दबंग

मामला जनपद के हैदरगंज क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित कुलदीप उपाध्याय ,पुत्र- ओंकारनाथ उपाध्याय निवासी -ग्राम धमहर (मचल का पूरा ) ,थाना- हैदरगंज ,पोस्ट- खपराडीह ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि गाँव के दबंग, भू माफ़िया 1. सुनील कमार  2. कृष्णा प्रसाद , 3. चन्द्रवती  4. भइया राम 5. रामकली जैसे लोगों ने जो ग्राम घमहर (मचल का पूरा) के ही रहने वाले हैं पीड़ित की बाग जिसका गाटा संख्या 585 खाता संख्या 411 रकबा 0.3290 है जिस पर दिनाँक 3 मार्च को कटहल के फलदार हरे भरे पेड व आम के पेड़ को काट करके उसकी लकड़ी को माफ़िया रात में उठा ले गये, पीड़ित की बाग जिसकी गाटा संख्या 585 है जो पीड़ित के पिता के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है


सरकारी कर्मचारियों को प्रभाव मे लेकर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर दबंगो ने की जालसाजी


 भू माफ़िया दवारा एक मकान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के तौर पर सरकारी कर्मचारियों को प्रभाव में लेकर कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, पारिवारिक रजिस्टर की नकल तैयार करके जो दस्तावेज लगाए है वह दबंगो के पैतृक मकान के हैं जबकि माफ़िया ने दबंगई व जाल साजी कर मकान पीड़ित की बाग मे बनवा दिया,  माफ़िया दबंग जब पीड़ित की जमीन पर अवैध तरीके से मकान का निर्माण करवा रहे थे तब ग्रामीणों की सूचना पर पीड़ित के पिता दवारा मौके पर जाकर पेड़ काटने व कब्जा करने से मना किया तो दबंग और अराजक तत्व भददी गालियां देने लगे और जान से मार देने की धमकी देने लगे, दबंग संख्या बल में अधिक होने के कारण पीड़ित के पिता डर वश घर वापस चले आये, लेकिन दबंगई करने से रोके जाने पर भड़के दबंगो द्वारा पीड़ित के दरवाजे पर आकर भद्दी-भद्दी गालियां दी जाने लगी, पीड़ित के पिता जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गये लेकिन माफ़िया दबंग भी गुस्से मे भड़क कर जान से मारने की नीयत से पीड़ित के घर मे घुस गये घर का सारा सामान तोड़ फोड़ दिया और शिकायतकर्ता के बुजुर्ग पिता को लात घुसों से मारा पीटा हल्ला गोहर पर गांव के ही घनश्याम पुत्र नीमर और गांव के अन्य लोगों के आने पर पीड़ित के पिता की जान बची, पीड़ित ने घटना की सूचना 100 डायल को दिया व थाना स्थानीय हैदरगंज में लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाने से कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने प्रार्थना पत्र जरिये डाक दिनांक 10/05/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया लेकिन शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर न तो कोई कार्यवाही की गई और न ही अराजक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई, जिससे उनका मनोबल बढ़ गया , पीड़ित को मजबूर होकर न्यायालय मे शरण लेनी पड़ी जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर दिनाँक :30 जुलाई 2023 को  FIR NO: 0133/2023 धारा : 147/504//506/452/427/323/447/419/420/467/468/471आईपीसी जैसी ग़ंभीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया लेकिन पुलिस महीनों बाद भी अपराधिक तत्वों को संरक्षण देते हुए गिरफ्तार नही किया और वह खुलेआम घूम रहे हैं 


पुलिस संरक्षण मे तांडव मचाते दबंगो ने पीड़ित की जला दी फसल


पीड़ित द्वारा शिकायत किये जाने और एफआईआर कराने पर भड़के माफ़िया दबंगो ने पीड़ित द्वारा 6 बीघे धान की रोपाई कर 10 बीघे के लिए तैयार बेरन को केमिकल ( रसायन) डालकर जला दिया, जिससे पीड़ित की पूरी फसल नष्ट हो गई, पीड़ित ने बताया कि दबंगो को दिनाँक 23 जुलाई को गाँव के 2 व्यक्तियों ने फसल नाशक रसायन डालते हुए देखा और जब प्रत्यक्षदर्शी ने माफ़िया से पूछा कि ओंकारनाथ के खेत मे क्या कर रहे हो तो भड़के दबंगो ने ग्रामीणों को गाली और पिटाई की धमकी देकर भगा दिया, पीड़ित की लिखित सूचना पर पुलिस ने आरोपी भइया राम व सुनील पर FIR NO: 0148/2023 दिनाँक 30 जुलाई 2023 , धारा : 427/504/506 आईपीसी मे एफआईआर दर्ज की थी लेकिन इसके बाद भी विवेचना के नाम पर पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा है और गभीर अपराधों के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नही हो सकी है जिससे पीड़ित परिवार को गंभीर खतरा बना हुआ है 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();