इंकाउंटर या हत्या ? सरयू एक्सप्रेस मे हुई थी महिला आरक्षी के साथ मानवता विरोधी घटना

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला सरयू एक्सप्रेस ट्रेन मे महिला मुख्य आरक्षी पर हुए प्राण घातक हमले से जुड़ा है   30 अगस्त को अयोध्या स्पेशल मेला ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी ट्रेन में गंभीर अवस्था में घायल मिली थी , हफ़्तों बाद पुलिस के हाथ खाली थे दावा किया जा रहा था कि जीआरपी के साथ प्रदेश के कई जिलों की पुलिस मामले की जांच मे लगी है या सहयोग कर रही है आरोपियों की सूचना या जानकारी देने वालों पर पुलिस की तरफ़ से ईनाम भी रखा गया था 


नाटकीय तरीके से घटना का अनावरण


दिनाँक 22 सितम्बर 2023 को पुलिस व STF की टीम ने दावा किया की जिले के थाना क्षेत्र इनायतनगर व पुराकलंदर में पुलिस के साथ कुछ आरोपियों की मुठभेड़ हुई है जिसमें महिला आरक्षी के साथ सरयू एक्सप्रेस मे अमानवीयता करने वाले आरोपी हैं और मुख्य आरोपी नसीम उर्फ़ अनीश खान एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान   मारा गया है साथ ही उसका सहयोग करने वाले उसके दो साथी आजाद खान और विशंभर दयाल पकड़े गए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है


पुलिस ने लूटी वाहवाही , मीडिया मे बनी सुर्खियां


इंकाउंटर की बात मीडिया मे आते ही देश के हर न्यूज़ चैनल व अखबारों मे अयोध्या पुलिस की वाहवाही होने लगी क्योंकि ट्रेन मे महिला के साथ हुई मानवता विरोधी घटना के लिए आम जन मे भी भारी आक्रोश था मीडिया के साथ आम लोग भी पुलिस की कार्यवाही पर खुशी जता रहे हैं जबकि वास्तविकता आम लोगों की जानकारी से दूर है, कुछ दिनों तक ईनाम घोषित कर पुलिस अपना सम्मान बचाने की कोशिश कर रही थी कि ये अपने लोगों को नही बचा सकते है तो आम आदमी की सुरक्षा क्या करेंगे, इसी दबाव मे माना जा सकता है इस इंकाउंटर को अंजाम दिया गया है, जबकि प्रदेश मे अयोध्या डीएम सबसे लापरवाह अधिकारियों मे शामिल है फोटोबाज एसएसपी मुनिराज के जाने के बाद नये एसएसपी के राज मे कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर है जिले मे गुंडों की संख्या मे कमी आ गयी क्योंकि पुलिस वाले ख़ुद ही माफ़िया बनकर तांडव मचाते है शिकायतों को उल -जलूल या काल्पनिक कारण बता कर जबरन निस्तारित कर दिया जाता है 


इंकाउंटर पर उठ रहे सवाल, हुई जांच तो मचेगा बवाल



ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर इंकाउंटर नामक घटना बताई जा रही है वहाँ पुलिस की दो दर्जन से अधिक गाड़िया और सैकड़ो पुलिसकर्मी थे लेकिन थाना पूराकलंदर क्षेत्र के इंकाउंटर में पूराकलंदर के एसओ रतन शर्मा को ही गोली लगना बताया गया, SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़िता महिला आरक्षी ने आरोपियों की पहचान की थी उन पर ईनाम था लेकिन वो अपने ही क्षेत्र मे घूम रहा था और पुलिस को हफ़्तों बाद पता चला वो भी सुबह के समय, कोई जो पुलिस रिकार्ड मे वांटेड होगा वो सूनासान इलाके मे ही क्यो घूमेगा, प्रदेश मे पुलिस द्वारा किया गया कोई भी इंकाउंटर सिर्फ़ ऐसी जगह ही जगह होता है जहाँ CCTV हो या सार्वजनिक क्षेत्र हो ताकि फ़र्जी इंकाउंटर की पोल न खुल सके, आरोपियों ने कौन से हथियार से कितने राउंड फायरिंग की इसकी जानकारी भी नही दी गई है, हिंसा और अपराध मानसिक विकृति या दूषित मानसिकता से होते हैं लेकिन कोई जरूरी नही की महिलाओ के खिलाफ अपराध करने वाला हर व्यक्ति हथियार लेकर घूमता हो, पुलिस के अनुसार मारे गए नसीम उर्फ़ अनीश खान और उसके करीबी आजाद पर कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं ये पूरी तरह से दुर्दांत अपराधियों  की लिस्ट मे शामिल थे ट्रेनों मे लूट पाट और छिनैती को इन्होंने मुख्य व्यवसाय बना लिया था और इन्ही दरिंदों ने महिला आरक्षी के साथ हिंसक कृत्य किया था 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();