होमगार्ड पर नाबालिग का अपहरण कर मारपीट व छिनैती के लगे गम्भीर आरोप

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के अमानीगंज थाना क्षेत्र कोतवाली नगर से जुड़ा है जहाँ पीड़ित राम जी यादव ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि माफिया मनी राम यादव होमगार्ड उनसे पुरानी रंजिश रखता है और उनके नाबालिग लड़के पर अपने रसूख का इस्तेमाल कर वर्ष 2021 में फर्जी मारपीट और हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया था

 जबकि विपक्षी और पीड़ित के लड़को से सिर्फ कहासुनी हुई थी एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी ने नाबालिग को गंभीर रूप से फँसाने के लिए आरोप पत्र मे धारा 308 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करा दी थी इसी से इसके पुलिस महकमे मे कानून विरोधी और न्याय के खिलाफ कराये जा रहे कृत्यो का पता चलता है घटना दिनाक 14 सितम्बर 2023 को होमगार्ड मनीराम यादव अपने भाई राजित राम , भतीजे संजय यादव और लड़के सर्वेश के साथ आया और दोपहर समय लगभग 3 बजे घर से सामान खरीदने निकले नाबालिग को पकड़ कर अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया जिसके बाद आरोपो के अनुसार उसे अनजान जगह ले गए और अपने भाई, भतीजे और लड़के के साथ मिलकर उसकी जमकर लात घूसों से जमकर पिटाई की और गले मे पहनी सोने की चेन को छीन लिया, कुछ घंटो बाद मार कुटाई के बाद नाबालिग को साहबगंज चौकी ले जाकर छोड़ दिया, परिजनों ने जब पूछा कि नाबालिग को यहाँ क्यों लाये हैं तब जबाब मिला की इसके खिलाफ़ वारंट जारी है, लेकिन सवाल ये भी है माफिया और दबंग होमगार्ड जिसकी ड्यूटी दूसरे क्षेत्र मे है और वह नाबालिग के खिलाफ़ फ़र्जी मुकदमे मे वादी मुकदमा है उसको इतनी जल्दी क्या थी नाबालिग को गिरफ्तार करवाने कि उसने कानून की धज्जिया उड़ाते हुए नाबालिग का अपहरण किया, लूट पाट की और थाने पहुँचा कर जेल भिजवा दिया, जनपद के लोगों को इस कानून व्यवस्था के नाम पर वर्दीधारियों की आपराधिक गतिविधियों को देखना चाहिए कि ये किस तरह काम करते है और आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं साथ ही आत्म मंथन करिये कि इनके रहते किसको न्याय मिल सकेगा और जिले मे कौन सुरक्षित हैं





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();