अयोध्या : मामला जनपद के मुख्य जिला चिकित्सालय में मरीज के साथ आये परिजनों व डाक्टरों के बीच हुई हाथा पाई व मारपीट से जुड़ा है अभी परिसर के अंदर बने महिला चिकित्सालय मे डॉक्टरों के नही आने से बस्ती जिले की 24 वर्षीय नवविवाहित युवती का हत्या का मामला थमा भी नही था कि डॉक्टरों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिये और बिना वजह दबाव बनाने के लिए धरने पर बैठ गये जिससे मरीजो को घंटो समस्याओं का सामना करना पड़ा , हालाँकि पीड़ित पक्ष भी मार पीट का आरोप लगाते हुए परिसर मे ही धरने पर बैठ गया जिससे अस्पताल में उस समय अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया जब मरीज दिखाने आये तो मरीजो के परिजनों के साथ अस्पताल के डाक्टरों,फार्मासिस्टों व सिक्युरिटी के लोगों ने जमकर मारपीट की , मारपीट के बाद अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों द्वारा धरने पर बैठ कर हमलावरों के गिरफ़्तारी की मांग की जाने लगी,वहीँ दूसरी तरफ पीड़ित आम जन भी अस्पताल परिसर में बैठ धरना दे रहे हैं
उनका आरोप है मरीज को देखने में हीलाहवाली पर डाक्टरों पर कार्यवाई अवश्य बनती है बताते चलें तीमारदारों द्वारा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ अनिल वर्मा व डॉ सुजैल अंसारी सहित सुरक्षा कर्मियों पर पीड़ितों के साथ मारपीट का आरोप है अस्पताल प्रशासन द्वारा दबंगई व अराजकता दिखाते हुए पुलिस में लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई थी जिला अस्पताल में लगातार डॉक्टरों की मनमानी को लेकर आये दिन मरीजों की देखरेख के संबंध में अनदेखी को लेकर बवाल कटता रहा है हाल ही में महिला अस्पताल की दो डाक्टरों सहित तीन नर्सों को कार्यवाई के तहत अपर स्वास्थ निदेशक चिकित्सा के कार्यालय तब संबद्ध किया गया था जब स्वास्थ मंत्री द्वारा मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्यवाई की मंशा जाहिर की गई थी , मामला बढ़ता देख पीड़ित पक्ष की तरफ से भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र अपने समर्थकों के साथ थाना कोतवाली नगर पहुंचे ,नगर विधायक के पुत्र अमल गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे , बताया गया कि पीड़ित परिवार भाजपा कार्यकर्ता का है घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या मे थाने पहुँचे और आरोपी डॉक्टरों व उनके सहयोगियों पर क्रास एफआईआर दर्ज करने की मांग की