ठेकेदार ने ही चोरी करवा दिये बिजली के खंभे, सहयोगी साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी

Thejournalist
0

अंबेडकरनगर :  मामला जनपद के अयोध्या -अंबेडकरनगर फोरलेन से जुड़ा है जिस पर लगाने के लिए आए बिजली के खंभे चोरी कराने के आरोप में पुलिस ने संबंधित ठेकेदार और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने चोरी के सात खंभों के साथ घटना में इस्तेमाल हाइड्रा मशीन भी बरामद की है है ,अकबरपुर-अयोध्या फोरलेन निर्माण के साथ नए सिर से बनाई जा रही है जिस के किनारे बिजली के खम्भे भी लगाए जा रहे है इसकी जिम्मेदारी एक संस्था सीएस इंफ्रा कांस्ट्रक्शन लखनऊ की ओर से कराया जा रहा है 

https://www.thegroundreportweb.com/2023/08/blog-post_2.html

 विगत माह 25 जुलाई को कार्यदायी संस्था के इंजीनियर राजीव कुमार ने अहिरौली थाने में विद्युतीकरण के लिए दुल्लापुर गांव के निकट रखे लोहे के सात खंभे चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी घटना की जांच के दौरान पुलिस ने खंभे चोरी करने के आरोप में सोमवार को यादव नगर तिराहा के निकट बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया था ,एसओ ने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्रम शत्रुघन सिंह निवासी कूरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया व किशन कुमार निवासी चककोड़ार थाना अहिरौली के रूप में हुई उन्होंने तीन अन्य लोगों के भी चोरी में शामिल होने की जानकारी दी जिनकी तलाश की जा रही है आरोपी विक्रम शत्रुघन उसी संस्था का ठेकेदार था जिसे खम्भे लगवाने की जिम्मेदारी मिली है और उसी ने खंभों की चोरी कराई थी जिसमे उसके सहयोगी भी शामिल थे आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का खंभा बरामद कर लिया गया है, अभी मामले मे जाँच जारी है पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि और लोग इस घटना शामिल तो नही हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();