अयोध्या : मामला जनपद के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हनुमत नगर वार्ड से जुड़ा है जहाँ गोपी पैलेस के सामने से जाने वाले और शिवनगर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क है जिस पर पैलेस के सामने से लेकर चौराहे तक वर्षो पुराना नाला है जिसकी साफ सफ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई और विगत माह सफाई के नाम पर हुई नौटंकी मे नाले के उपर लगी पटिया लगभग आधा दर्जन स्थानों पर टूट गई जिससे निगम द्वारा दोबारा लगाया नही गया इसके अलावा पूरे मोहल्ले मे राशिद घोसी द्वारा नालियों की साफ सफ़ाई का कार्य नही कराया गया जबकि सभी को जानकारी थी कि हिंदू आबादी का क्षेत्र काफी पुरानी बसी कालोनी है सड़के व नालियाँ अन्य स्थानों से नीचे है जिससे अधिक बरसात होने पर अधिकतर घरों मे जल भराव हो सकता है
और मोहल्लेवासीयों का भारी नुकसान हो सकता है फिर भी घोसियाना जो कि मुस्लिमो बाहुल्य मोहल्ला है वहाँ की समस्याओं पर ही राशिद घोषी का ध्यान रहता है , अवध की दुनिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र द्वारा कई बार खबरों के माध्यम से मोहल्लेवासीयों की इस विकट समस्या को उठाने का प्रयास किया गया और उनसे मिलने आये पार्षद राशिद घोसी को भी मोहल्लेवासीयों की समस्या बताई गई साथ ही चिंता जताई कि बरसात मे पानी भरने से मोहल्लेवासी व बच्चे गंभीर जानलेवा हादसे का शिकार हो सकते है और गहरे नाले मे गिरने से उनकी मौत हो सकती है इसी रास्ते के बीचोबीच बाल विद्या मन्दिर स्कूल है और बड़ी सख्या मे मासूम बच्चे यही से गुजरते हैं, लेकिन पार्षद द्वारा कहा गया कि इसके लिए हमारे पास फंड नही, निगम ने कोई धनराशि जारी नही की गई है, इसका मतलब यही है कि पार्षद का पद सिर्फ उसके वार्ड मे होने वाले विकास कार्यो मे होने वाले भ्रष्टाचार मे कमीशन और दलाली के लिए आरक्षित कर दिया गया है, लेकिन मूल प्रश्न ये है की पार्षद ने इतने गंभीर मामले की जानकारी व्यक्तिगत तौर पर निगम को क्यो नही दी , क्योकि राशिद मोहम्मद पर पहले भी कट्टरपंथ फैलाने, तुष्टिकरण कर हिंदू आबादी की उपेक्षा करने का आरोप लगते रहे है हालाँकि खबरो के माध्यम से निगम के सिपाहसालारो को इस लापरवाही और कार्यप्रणाली की जानकारी थी जिससे नगर निगम इंकार कर अपनी गर्दन छिपा नही सकता है उसके ही लोग हर माह कुड़े इक्कठा करने की रशीद काटकर दे जाते हैं लेकिन इस मामले पूरी तरह सुनियोजित तरीके से उपेक्षित किया गया, दिनांक 6 अगस्त 2023 को इलाके मे कुछ ही देर बरसात हुई थी कि नाले के ऊपर लगभग 1 फीट पानी जमा हो गया रात 10:50 बजे एक कार्यक्रम मे जाने के दौरान अवध की दुनिया मंडल व्युरो चीफ उसी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गये क्योकि निगम कर्मियों ने टूटे स्थानों पर दूसरी पटिया नही लगाई थी जो लगाई भी थी वह भी आवागमन से टूट गई है और लगातार आवागमन से गड्डे बड़े हो गए हैं इस जानलेवा हादसे मे वह बाल बाल सुरक्षित तो बच गए लेकिन उनके वाहन को नुकसान हो गया है, इसके अलावा कुछ देर बाद एक साइकिल सवार बुजुर्ग भी गड्डे की चपेट मे आने से घायल हो गए, निगम द्वारा जनपद के अधिकतर क्षेत्रों को सुविधा के नाम पर अभी कुछ दिया नही लेकिन जान का दुश्मन जरूर बन गया है इससे तो बेहतर ग्राम सभा ही थी कि लोग प्रधान से शिकायत तो कर ही सकते थे, लेकिन इस तरह के हादसो की पुर्ण जिम्मेदारी नगर निगम और उसके प्रतिनिधि पार्षद राशिद मोहम्मद है क्योकि वो जनता से टैक्स वसूलने मे तल्लीन तो रहते है लेकिन सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखा देते हैं, अवध की दुनिया मंडल व्यूरो चीफ मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को महापौर और पार्षद मोहम्मद राशिद पर कार्य मे लापरवाही और हत्या की सुनियोजित साजिश रचने के लिए ज्ञापन सौपेंगे , साथ ही पूरे मामले माननीय उच्च न्यायालय मे एक याचिका प्रस्तुत कर निगम के अधिकारियों पर आपराधिक वाद चलाकर कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे, साथ ही सिर्फ नगर निगम की कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार, अनीयमितता और लापरवाही पर नज़र रखने और स्टिंग ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन करेंगे