अयोध्या : मामला जनपद के ब्लॉक क्षेत्र तारुन से जुड़ा है पूरे मामले मे ADO पंचायत जो कि हमेशा नदारद रहते है और कभी 2 बजे के पहले ब्लॉक नही आते है कि भूमिका संदिग्ध है पीड़िता के अनुसार उसने एक शातिर अपराधी शनिवेंद्र उर्फ़ सोनू उर्फ़ सुल्तान रशिया पर उसके साथ हुए दुष्कर्म करने के विरोध मे न्यायालय मे वाद प्रस्तुत किया है
इस घृणित अपराध मे बचने के लिए शनिवेंद्र पुत्र राम जनम, निवासी हैदरगंज बाजार, तहसील बीकापुर ने सेक्रेटरी को गलत दस्तावेजो के जरिये गुमराह कर अपने प्रभाव मे ले लिया और पीड़िता को अपने परिवार रजिस्टर मे अपनी पत्नी के रूप मे दर्ज करा लिया, उन्ही जाली दस्तावेजो के जरिये शनिवेंद्र ने न्यायालय मे पीड़िता को अपनी पत्नी बताते हुए विदाई का एक दावा प्रस्तुत किया है, पीड़िता ने परिवार रजिस्टर मे फर्जी तरीके से दर्ज नाम को हटवाने के लिए ADO पंचायत तारुन को 2 महीने पहले शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया जिस पर ADO द्वारा चिंता भी व्यक्त की गई, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही उसका नाम हटवाया गया है ADO द्वारा जानबूझकर गुमराह किया जा है ताकि सेक्रेटरी पर कार्यवाही न करनी पडे पूरी प्रक्रिया मे ADO मे जाँच के दायरे मे आ सकते है क्योकि उनकी नाक के नीचे अपराधी इतने बड़े बड़े खेल कर रहे है , इस प्रक्रिया से पीड़िता आहत है उसका कहना है हर जगह अराजकता का माहौल है कोई सही से काम नही करना चाहता है इस मामले मे वह उच्च स्तर तक शिकायत करेगी कि किस आधार पर फ़र्जी तरीके से उसका नाम किसी और के परिवार रजिस्टर मे जोड़ दिया गया है जबकि भाग दौड़ और परेशान उसे किया जा रहा है , जबकि उसकी कोई गलती नही है,पीड़िता का कहना है कि शनिवेंद्र एक शातिर अपराधी है जाली हस्ताक्षर बनाना और फर्जी दस्तावेज बनाने ,पुलिस को गुमराह करने और अश्लिल वीडियो बनाकर लड़कियों व महिलाओ को ब्लैक मेल करने मे माहिर है वह जिस गिरोह मे काम करता है उसका मुख्य उद्देश्य अश्लिल वीडियो बनाकर युवतियों को ब्लैक मेल करना और बात नही मानने पर फर्जी SC/ST एक्ट मे फसाना है , उसने पीड़िता को धमकी दी है कि केस वापस नही लेने पर उसकी छोटी बहन का बलात्कार कर देगा और उस पर तेजाब फेककर उसका चेहरा जला देगा, पीड़िता के छोटे भाई को आरोपी ने फर्जी SC/ST एक्ट मे फँसाने की धमकी दी है , और कई बार राह चलते उस पर हमला भी कर चुका है