प्रतापगढ़ : मामला जनपद के थाना क्षेत्र कुंडा ग्राम सतावन, तहसील पट्टी से जुड़ा है जहाँ क्षेत्र के एक युवक सूरज मौर्य का अयोध्या जिले के ग्राम मैस पुर थाना पूरा कलंदर क्षेत्र की युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था घर वालों को जब मामले का पता चला तो वह गैर बिरादरी होने व सामाजिक सम्मान खोने के डर से प्रेमी युगल पर रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाने लगे
घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल
जिस पर सुनियोजित तरीके से प्रेमी जोड़ा घर से भाग निकला जिस के बाद दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, युवक व उसके प्रेमिका की खोजबीन जारी थी कि प्रेमी जोड़े द्वारा एक वीडियो जारी कर शादी करने का दावा किया गया है, वीडियो मे युवती बताती है की दोनों ने अपनी मर्जी से बिना जोर दबाव के शादी की है और दोनों प्रेमी अब पति- पत्नी के रूप मे बहुत खुश हैं
वीडियो मे दी जान देने की धमकी
साथ ही वीडियो मे धमकी भी दी कि अगर उन्हे परेशान किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी उनके परिजनों व प्रशासन की होगी, वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल है और अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं