इस्लामिक कट्टरपंथी अनम ने सहपाठी दलित किशोरी को बनाया बंधक, सहयोगी हामिद मियाँ से करवाई छेड़छाड़, बनाया धर्मांतरण का दबाव

Thejournalist
0

भोपाल : मामला मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से जुड़ा है जहाँ कट्टरपंथ के चलते दलित किशोरी को बंधक बनाने, धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करने व शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है दैनिक हिंदी राष्टीय नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने अपनी मे पुलिस को जानकारी दिया कि वो करीब चार महीने पहले नारियल खेड़ा पिपल चौराहा की रहने वाली मुस्लिम युवती अनम के संपर्क में आई थी ,उसने अनम से किराए पर कमरा दिलाने को कहा था, लेकिन उसने से कहा कि वो उसके साथ रह सकती है क्योंकि वो भी अकेली ही रहती है और बात चीत मे पीड़िता को उस समय उसका व्यवहार संधिग्ध नही लगा, पहले पीड़िता ने उसके साथ रहने से मना किया, लेकिन उसके बार बार आग्रह पर वो अनम के साथ रहने को तैयार हो गई , जून महीने 2023 मे पीड़िता ने मुस्लिम लड़की अमन के साथ रहना शुरू कर दिया था

स्थानीय समाचार एजेन्सी सिंगरौली तक मे छपी रिपोर्ट के अनुसार 22 साल की दलित हिंदू किशोरी ने महिला थाने में शनिवार 5 अगस्त को एक युवती सहित दो लोगों मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उसने मुस्लिम लड़की अनम सैयद और उसके साथी हामिद मियाँ पर धर्म स्वतंत्रता और अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के तहत विभिन्न धाराओ मे शिकायत दर्ज कराई है पीड़िता ने दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है पीड़ित युवती के पिता की मौत वर्षो पहले ही हो चुकी है आरोपी मुस्लिम युवती अनम पीड़िता पर कुछ ही समय बाद नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालने लगी और उसके धर्म के खिलाफ घृणा फैलाने वाली बात करती रहती थी वह पीड़िता से कहती थी कि हिजाब पहना करो इससे बरकत होगी उसे जबरन नमाज पढ़ने और सिर पर हाथ फेरने के इस्लामिक मजहबी नुस्खे सिखाती थी ,जब वो इनकार करती तो कहती हिंदू -मुस्लिम भाई-भाई हैं सब एक हैं सबको अल्ला ने जन्नत से भेजा है पहले वो पीड़िता से कहती थी कि तुम अपने धर्म की पूजा कर सकती हो, लेकिन बाद में उसने कमरे में उसे पूजा करने से भी मना कर दिया और इस्लामिक कट्टरता थोपने लगी, अनम उससे ये कहकर बरगलाने की कोशिश करती कि तुम नीच जाति की हो और हिंदू भी नहीं हो, हमारा कौम अपना लो, तुम इस्लामिक बन जाओगी और तुम्हें इज्जत मिलेगी सुन्नत मिलेगी और जन्नत जा सकोगी, कुरान को छूने का मौका मिलेगा इतना ही नहीं, वो पीड़िता से अश्लील बात और हरकते भी करती थी और कभी कभी उसका वीडियो भी बनाती थी, पीड़िता ने पुलिस को कहा कि अनम के कमरे मे हमेशा हमिद मियाँ नाम का एक मुगल युवक रात को करीब 8 बजे आता था और करीब 11 बजे रात तक रहता था, 10 जुलाई को उसका एक इम्तिहान था तो वो जल्दी सोने चली गई ताकि समय से उठ सके, लेकिन सोने के बाद उसे लगा कि उसका शरीर से कोई छेड़छाड़ रहा है ,जब उसकी नींद टूटी तो उसने हामिद मियां और अनम को अपने बिस्तर पर अपने करीब बैठा पाया, पूछने पर कि तुम यहाँ क्या कर रहे हो तो अनम ने उसे ये कहकर फटकार दिया कि हामिद तेरे भाई जैसा है भाई का भी कुछ हक है ,पीड़िता को फिर रोजाना लगता था कि उसके यौन अंगो को कोई रात मे छूने का प्रयास करता है लेकिन पूछने पर दोनों आरोपी गुस्से मे उसे डाँटकर चुप कराकर देते थे इसके कुछ दिनों बाद हामिद मियां खुलेआम पीड़िता से छेड़छाड़ पर उतर आया ,पीड़िता ने बताया कि ये सब देखकर उसने जब कमरा छोड़ कर जाने की बात कहीं तो दोनों आरोपी गुस्से मे आग बबूला हो गए और जबरदस्ती और हिंसा पर उतर आए उसे कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया , किसी तरह पीड़िता ने फोन पर अपनी माँ को अपने साथ हुई घटना की बात बताई और भाई को खुद उसे ले जाने के लिए भेजने को कहा, जब अनम को इसका पता चला तो उसने पीड़िता का फोन भी छीन लिया ,पीड़िता की मां ने उसके बताए हुए पते पर युवती के भाई को भेजा तो आरोपियों ने पीड़िता को उसके साथ भी नही जाने दिया तब पीड़िता के भाई ने गौतम नगर थाने में जाकर पुलिस से अपनी बंधक बहन को बचाने की गुहार लगाई, पीड़िता का कहना है कि जब आरोपित अनम उसे गाली दे रही थी और गला दबा रही थी तो इस दौरान पुलिस पहुँच गई और उसे पकड़ लिया साथ ही पीड़िता को थाने लेकर गई, इसके बाद में पुलिस ने उसे भाई के साथ उसके घर बालाघाट भेज दिया, पीड़िता का आरोप है कि वो आरोपितों को खिलाफ उसी दिन एफआईआर कराना चाहती थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की लेकिन समुदाय विशेष का मामला होने व विवाद का डर दिखाकर पुलिस ने ही मुझे गाँव भेज दिया ,पीड़िता तीन अगस्त को बालाघाट से भोपाल में परीक्षा देने आई और यहीं रुक गई और 5 अगस्त शनिवार को सुबह महिला ने थाने पहुँच कर रूम मेट मुस्लिम लड़की अमन सैयद और उसके दोस्त हामिद के खिलाफ बंधक बनाने, छेड़छाड़ करने, धमकी देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने संबंधी विभिन्न धाराओं धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है पुलिस ने दोनों कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है जाँच जारी है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();