प्रतापगढ़ :मामला जनपद के एक छात्र से जुड़ा है जिसने पढाई के नाम पर गैर समुदाय की लड़कियों को निशाना बनाने के लिए एक चौकाने वाला कारनामा किया है उसने प्रदेश के जिले गाजीपुर राजकीय होम्यो पैथिक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का अश्लिल वीडियो रिकार्ड कर ब्लैक मेल करने की घटना का मास्टर माइंड है जिसने इस साजिश के तहत चारों ओर हड़कंप मचा दिया है छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग करने का आरोप आमिर मोहम्मद और मंतशा खातून नाम के मुगल छात्रों पर लगा है जो कॉलेज मे ही पढाई करते हैं पीड़ित छात्राओं ने 7 अगस्त 2023 को कॉलेज प्रशासन को सामूहिक शिकायती पत्र देकर मामले मे जाँच और दखल की माँग की थी, छात्राएं घटना से बहुत आहत हैं और कुछ अवसाद मे भी हैं ,मामले मे जिस आमिर नाम के युवक पर ये ग़ंभीर आरोप लगाया है, वह BHMS का द्वितीय वर्ष का छात्र है अपने अपनी करीबी दोस्त मंतशा जो BHMS के पहले वर्ष की छात्रा है, उसके सहयोग व सुनियोजित साजिश से मिलकर अन्य छात्राओं की अश्लिल वीडियो बनवा कर अपने पास मंगा लेता था और छात्राओं को ब्लैक मेल करता था
दोनों आरोपी युवक व युवती प्राइवेट हॉस्टल में रह रही छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर छात्राओं को ब्लैकमेल करते थे इसके लिए खातून चुपके से हास्टल के अंदर छात्राओं के वीडियो अपने फोन मे रिकार्ड करती थी ,न्यूज़ नेटवर्क AAJTAK की बेबसाइट UPTAK की रिपोर्ट के अनुसार ,मामला गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज से जब सामने आया है तो जनपद मे गहमा गहमी बढ़ गई कि प्राइवेट हॉस्टल में रह रही एक मुस्लिम युवती प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा अपने साथ रह रही साथी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाया करती थी और उसको अपने साथी को भेज कर बड़ा षड्यंत्र रच रही थी परेशान छात्राओं ने जब मामले की शिकायत कॉलेज के प्रशासन के और पुलिस से की तब मामले की हुई जांच में छात्राओं के आरोप सही पाए गए हैं और इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों के छात्र होने और उनके भविष्य को ध्यान मे रखते हुए मजहबी छात्र आमिर मोहम्मद और उसकी सहयोगी मंतशा को 6 माह के लिए कालेज से निलंबित कर दिया लेकिन इतनी बड़ी साजिश के लिए ये सजा नाकाफी है अगर वीडियो लीक या वायरल होने या शारीरिक या आर्थिक शोषण से कोई छात्रा अवसाद या बेज्जती के कारण आत्महत्या कर लेती तो उसका खामियाजा सिर्फ परिजनों को चुकाना होता जबकि उनकी या पीड़ित छात्राओं की कोई गलती नही थी ,साजिश का मुख्य आरोपी आमिर मोहम्मद प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और उसकी सहयोगी छात्रा मंतशा राजधानी लखनऊ के निकट सीतापुर जिले की रहने वाली है मामले मे कॉलेज की जांच में दोनों छात्र व छात्रा के पर आरोप सत्य पाए गए है उनकी पुष्टि हुई है कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. बीएन साहनी के अनुसार जांच में छात्राओं को ब्लैक मेल की घटना सही पायी गई जिस पर आरोपियों के मोबाइल से सारे वीडियो और फोटो डिलीट करा दिए गए हैं और पुलिस जाँच जारी है पता लगाया जा कि आरोपियों ने छात्राओं के वीडियो या फ़ोटो किसी अन्य को नही भेजे हैं या उसे संयोजित कर कहीं छिपाया तो नही है