अयोध्या : मामला जनपद बीकापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है पीड़िता CHO के पद पर तारून ब्लाक अन्तर्गत नागपाली हेल्थ एवं बेलनेस सेन्टर के अंतर्गत कार्य करती हैं पीड़ित ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र के जरिये हमें बताया कि दिनांक 05 अगस्त 2023 को दिन शनिवार को वह नियमानुसार अपने क्षेत्र में विजिट पर थी इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय चांदपुर गई तो वहां देखा कि मौके पर शासन द्वारा निर्धारित VHND सत्र नहीं चल रहा था और न ही मौके पर ANM रिया पटेल एवं आशा जिनका नाम प्रभावती है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री ही मौजूद थी
सभी गैरहाजिर थे इस पर शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुरूप पीड़िता ने अपनी जिम्मेदारी के अनुसार अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया क्योकि किसी अव्यवस्था के सम्बन्ध में अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने की पूर्णता जिम्मेदारी का वहन करने के लिए अनिवार्य है मामले मे उच्च अधिकारियों द्वारा ANM एवं आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री के विरूद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाई किया गया है या नही स्पष्ट जानकारी पीड़िता को नहीं है फिर भी उच्च अधिकारियों को ANM, आशा बहू के ड्यूटी से नदारद रहने की सूचना देने से नाराज होकर उक्त लोगों व उनके सहयोगियों द्वारा लगातार फोन करके तथा ड्यूटी स्थल पर भीड़ एकठ्ठा कर लगातार डराया धमकाया जा रहा है पीड़िता को डर है की उसके साथ कभी भी कोई भी गम्भीर आपराधिक कृत्य कर सकते है जिससे वह बहुत भयभीत है