अयोध्या :मेयर अयोध्या और माफिया सरगना पार्षद मोहम्मद राशिद घोषी के खिलाफ SSP को दिया था शिकायती पत्र
मामला जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है हिंदी दैनिक समाचार पत्र अवध की दुनिया समाचार पत्र के मंडल व्युरो चीफ को एक अनजान नंबर द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है दिनांक 10 अगस्त 2023 को व्युरो चीफ को +918815846554 नम्बर से फोन आया , फोन करने वाले ने पहले नाम बताकर पूछा कि बोल रहे हो जब पत्रकार द्वारा बताया गया कि हाँ बताइये तो व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा अब तेरा खेल खत्म होने वाला है व्युरो चीफ द्वारा जब उसकी पहचान पूछी गई
तो उसने फोन काट दिया और उसके बाद कई बार उसको फोन मिलाया तो उसने नम्बर ब्लैक लिस्ट मे डाल दिया लेकिन फोन का कोई जबाव नही दिया, हादसो की सड़क के नाम से मशहूर गोपी पैलेस से शिव नगर कालोनी की एक रोड के कारण कार्य मे लापरवाही और जान से मारने की साजिश रचने के लिए पत्रकार द्वारा अयोध्या मेयर और उनके हनुमत नगर वार्ड से पार्षद राशिद मोहम्मद घोषी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को शिकायती पत्र दिया गया है जिससे मामले मे नगर निगम के लोगों के शामिल होने व माफिया सरगना राशिद मोहम्मद घोषी के गुर्गो पर ऐसी धमकियाँ देने का अंदेशा है मामले मे पत्रकार द्वारा प्रदेश प्रभारी अवध की दुनिया समाचार पत्र व राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मामले से अवगत कराया है मामले मे आईजी व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से वार्ता कर मामले मे संज्ञान लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है