अयोध्या : मामला जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के थाना इनायतनगर अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र से जुड़ा है ग्राम उरुवा बैश्य के निवासी पीड़ित हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद ने अपनी शिकायत मे बताया था कि 29 जुलाई को अपराहन करीब 3:00 बजे जमीन विवाद को लेकर पवन कुमार, रामचंद्र यादव ,मनीष यादव निवासी ग्राम मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या, तथा प्रभात यादव , रितेश यादव निवासी ग्राम पलिया माफी थाना इनायतनगर और हेमंत यादव ग्राम देवकली माफी थाना इनायतनगर लगभग 50 की संख्या में वाहनों के साथ हाथों में असलहा लिए हुए आये और पेट्रोल पंप के निकट स्थित उसकी दुकान के अंदर घुस गए और जान से मार डालने की नियत से पीड़ित के भतीजे अशोक कुमार की कनपटी पर असलहा लगा दिया
हेमंत यादव ने असलहा मेरे भतीजे की कनपटी पर लगाया तो उसने विरोध किया और उसकी हमलावरो से हाथापाई हुई जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, उसके बाद हेमंत यादव के साथ आए लोगों ने दुकान में घुसकर दुकान का काउंटर तोड डाला, जिसका विरोध पीड़ित द्वारा करने पर और उसके भतीजे को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जान बचाने के लिए गुहार लगाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आने लगे लोगों को आता देख आरोपियों ने काउंटर में रखा सारा रुपया निकाल लिया और भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दिया और रंग बाजी दिखाते हुए बाहर निकल आये , लोगो की भीड़ बढ़ती देख आरोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले, सोमवार को अपराह्न करीब 2:00 बजे थाना इनायतनगर की पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर पवन कुमार ,रामचंद्र यादव, मनीष यादव, प्रभात यादव ,रितेश यादव ,हेमंत यादव सहित अज्ञात तथा मोटरसाइकिल पर सवार समेत 58 लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 327/23 धारा 147, 323, 395 ,452, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है, पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी