नूह : क्षेत्र के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र मे ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबिद हुसैन ने एक एफआईआर दर्ज कराते हुए जो रिपोर्ट दी है उससे कट्टरपंथियों के होश उड़ गए है मेवात से जुड़ा नूह एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जिसमे लगभग 80 फीसदी मुस्लिम आबादी है और जो 20 फ़ीसदी हिंदू आबादी है उसमें बड़ी संख्या दलित समाज के हिंदू है जो हिंसा मे प्रभावित हुए हैं वो वर्षों से गंगा जमुनी तहज़ीब को सजोह कर रखे हुए थे उन्हे क्या पता था कि मुस्लिम कट्टरपंथी उन्हे सिर्फ़ काफ़िर ही समझते है घटना मे 41 एफआईआर दर्ज की गई है मामले मे 116 कट्टरपंथी दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही हिंसा ग्रस्त क्षेत्र मे 6 लोगों की मौत हुई है दंगाइयों के पास से भारी मात्रा मे हथियार भी बरामद किया गया है मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट मे बताया कि मै आबिद हुसैन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मुबारिकपूर थाना पुन्हान जिला नूह का स्थाई निवासी हू तथा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के
पद पर तैनात हू आज सरकारी आदेशानुसार मेवात धार्मिक जलाभिषेक यात्रा की डयूटी के दौरान कानून व्यवस्था डयूटी के लिए इलाका थाना शहर में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात था मेरे साथ निरिक्षक ओमबीर सिंह थाना प्रभारी शहर नूंह भी पूरे स्टाफ के सरकारी गाडी के साथ थे दिनांक 31 जुलाई 2023 को शहर नूंह मे आये यात्रियों पर व आने जाने वाले व्यक्तियो तथा पुलिस प्रशाशन पर क्षेत्र के बाहुल्य समुदाय मुस्लिम समाज के करीब 700 से 800 लोगों की भीड़ जिनका नाम पता मुझे नही मालूम द्वारा जगह जगह पर पथराव व अवैध हथियारो से जान लेवा हमला व सरकारी गाडियो व प्राईवेट वाहनो पर आगजनी की जा रही थी उस समय मैं ओमबीर सिंह और उनके स्टाफ व अन्य पुलिस बल के बस अडडा नूंह पर मौजूद था कि जानकारी मिली की करीब 400 से 500 लोगों की उग्र भीड़ ने मेवात धार्मिक जलाभिषेक यात्रा में आये नाम पता ना मालूम करीब 35 से 40 हिंदू यात्रियो को घेर कर राम मन्दिर वार्ड न. 9 नूंह में बन्द कर रखे है और उनको बाहर नही जाने दे रहे है । जिस सूचना पर मैं पूरे स्टाफ व पुलिस फोर्स के वार्ड न. 9 नूंह मे राम मन्दिर के नजदीक पहुचा जहा पर असमाजिक तत्वों की करीब 400 से 500 लोंगो की उग्र भीड़ अपने हाथो मे लाठी डन्डा व पत्थर व अवैध हथियारो से जान मारने के लिए फायर शुरू कर दिये, जो मेरे आदेश पर ओमबीर थाना प्रभारी शहर नूंह ने अपने पुलिस बल की सहायता से उग्र भीङ पर जायज पुलिस बल प्रयोग किया जिस पर उग्र भीङ अपने अपने हथियारो सहित सकरी गलियों मे भागने में कामयाब हो गई और मन्दिर मे बन्द किये गये यात्रियों को मुक्त कराया जो असमाजिक उग्र भीड़ ने सुनियोजित होकर यात्रियो को मन्दिर मे बन्द किया है तथा सरकारी डयुटी मे बाधा पहुचाई है तथा मेरे वा पुलिस बल पर अपने अपने हाथों में इट पत्थर लाठी डन्डे वा अवैध हथियार जान से मारने कि नियत से फायर किये है मै दिनांक 31.07.2023 को ला एण्ड ओर्डर डयुटी मे व्यस्त होने के कारण दरखास्त नही दे सका भीङ मे से कुछ लोंगो को सामने आने पर पहचान सकता हूं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए उनकी पहचान की जायेगी, नूह हिंसा मे बड़ी सख्या मे आगजनी हुई है जिसमें घरों, दुकानों और धार्मिक स्थलों के साथ सैकड़ो वाहनो को भारी नुकसान हुआ है और लगभग हजारों करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है और लाखो की संख्या मे लोग प्रभावित है हिंसा की शुरुआत मानेसर के रहने वाले युवक मोनू यादव के एक वीडियो से हुई थी जिसने उसने जलाभिषेक करने के लिए यात्रा निकालने का दावा किया था जिसके लिए प्रशासन से अनुमति भी ले ली गयी थी और मार्ग भी नियत कर दिया गया था मोनू यादव ख़ुद को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की गौ रक्षा सेवा दल का सदस्य बताता है जबकि संगठनो की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नही की गयी है उसके यूट्यूब व फेसबुक अकाउंट पर लाखों की संख्या मे उसके समर्थक हैं सोशल मीडिया मे गौ तस्करो को पकड़ने और हथियारों सहित उनका पीछा करने के कई विवादित वीडियो भी उपलब्ध है इसके साथ मोनू और उसके संगठन का कई जिलो मे प्रभाव है माना जाता है कि पुलिस भी गौ तस्करो को पकड़ने के लिए इन्ही लोगों की मदद लेती है मुस्लिम कौम के लोगों आरोप है कि कुछ माह पूर्व एक गौ तस्कर को पकड़कर इन लोगों ने उसकी पिटाई की थी जिससे अगले दिन उसकी मौत हो गई थी
जबकि पुलिस ने बताया था कि तस्कर सड़क हादसे मे घायल हुआ था मुस्लिम पक्ष का आरोप बेबुनियाद है ,मोनू की यात्रा निकालने के वीडियो के बाद मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क उठे थे ,उन्होंने ने पहले से दंगे की बड़े तौर पर प्लानिग की थी सैकड़ो की संख्या मे धमकी भरे पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए और कौम के युवाओ को जिहाद के नाम पर भड़काया जिससे बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की और उसने कई जिलों को अपनी चपेट मे ले लिया , इसके इतर एक पुलिस अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए अपने लिखित बयान मे कहा कि SHO साहब थाना सदर नूंह । जय हिन्द। आज मैं ASI मय साथी कर्मचारी ASI अरुण कुमार, 09/नूंह प्रधान सिपाही जितेन्द्र 86/ नूंह, होमगार्ड बीर सिंह 594, होमगार्ड त्रिलोक 613, होमगार्ड एजाज 512. SPO नरेन्द्र 109 वा अन्य पुलिस बल गाडी सरकारी न. HR 27GV 4996 चालक मोहम्मद बिलाल के मेवात धार्मिक जलाभिषेक यात्रा डुयटी पर नल्हड मंदिर पर मौजूद था कि उसी समय एक विशेष धर्म (मुस्लिम समुदाय) के करीब 800 से 900 लोग जिनका नाम पता मालूम नही गांव नल्हड वा इसके आस पास के गांवो के आदमी खेतों की तरफ वा पहाड़ से जिनके हाथ में गड पत्थर वा अवैध असला लहराते हुये और अल्ला हु अकबर करते करते योजना बद्द तरीके से हमश्वरा होकर नल्हड शिव मंदिर में चल रही मेवात धार्मिक जलाभिषेत में बाधा डालने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ने लगे। मैंने साथी कर्मचारियो की इमदाद से इन लोगो को बार बार समझाने व रोकने का भरषक प्रयत्न किया परंतु ये लोग अल्ला हु अकबर करते करते अपने अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी वा जलाभिषेक करने वाले यात्रियों पर जान से मारने की नियत से पत्थर वा अवैध हथियारो से फायर करने शुरु कर दिये जिससे होमगार्ड बीर सिहं 594 होमगार्ड त्रिलोक 613 को चोटे लगी तथा मन ASI ने उग्र भीड को पुन समझाने व रोकने की कोशिश की लेकिन विशेष समुदाय के व्यक्तियो ने अल्लाह हु अकबर वा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुये मंदिर की तरफ बढ़ने लगे जो मन ASI मय साथी मुलाजमान वा मंदिर पर मौजूद जलाभिषेक करने आये भक्तजनो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये मैने अपने सरकारी पिस्टल से 3 हवाई फायर किये और इतने में ही उपद्रवियों ने पेट्रोल से भरी बोतलो से यात्रियो की नल्हड़ मंदिर को जाने वाली रोड पर खड़े वाहनो में तोड फोड करनी शुरु कर दी
तथा खडे वाहनो में पेट्रोल की बोतलो से गाडियो पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और ये सभी व्यक्ति अल्ला हू अकबर करते करते पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे मैने अपने वा खुफियातौर पर उपद्रवीयो व्यक्तियो के नाम पता मालूम किया तो उपद्रवीयो में लुकमान पुत्र इब्राहिम निवासी पलडी, साहिल पुत्र ईस्लाम, वाजिद हुसैन पुत्र सलीम निवासियान पल्ला थाना सदर नूंह, जाकर पुत्र असलुप, मुस्ताक पुत्र जफरु निवासी बडवा वा 800-900 नाम पता नामालूम उपरोक्त व्यक्तियो ने हमश्वरा होकर योजनाबद्द तरीके से पुलिस पार्टी तथा जलाभिषेक यात्रियो पर अवैध हथियारों से व ईंट पत्थरो से जान लेवा हमला करके तथा यात्रियों के खडे वाहनो में तोड फोड करके वाहनो में आग लगाकर देश द्रोही नारे लगाकर तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर अपराध धारा 148, 149, 295A, 332, 353, 186, 188,427,435,307 IPC 25-54-59 A ACT, 4(2) (1) PDPP ACT का किया है। लेख लिखकर अभियोग अंकित कराने हेतु प्र० सिपाही जितेन्द्र के द्वारा थाना भेजा जा रहा है। अभियोग अंकित करके अभियोग संख्या से सूचित किया जावे तथा अभियोग की स्पेशल रिपोर्ट स्पेशल वाहक द्वारा इलाका मैजिस्ट्रेट वा उच्च अधिकारियो की सेवा में भिजवाई जावे । मैं ASI मय साथी पुलिसकर्मीयों के मौका पर मौजूद हूं। मैं ASI अभियोग का शिकायतकर्ता होने के कारण आगामी अनुसंधान कर्ता को मौका पर भिजवाया जावे ISD ASI DHARMENDER IC PP NALHAR दिनांक 31.07.23 समय 11.45PM इस समय उपरोक्त तहरीर प्रधान सिपाही जितेन्द्र के साथ थाना हजा पर प्राप्त होने पर कायमी मु.नं. 398 दिनांक 01.08.2023 धारा 148, 149, 295A, 332, 353, 186, 188,427,435, 307 IPC 25-54-59 A ACT, 4(2) (1) PDPP ACT थाना सदर मुँह दर्ज रजिस्टर किया जाकर FIR की प्रगांर प्रतिया कम्प्यूटर दवारा तैयार करके अभियोग की स्पेशल रिपोर्ट स्पेशल वाहक बदस्त सिपाही ईशराईल 872/नूंह के इलाका मजिस्ट्रेट साहब व उच्च अफसरान बालान की सेवा में भेजी जा रही है नकल मिशल पुलिस मय असल तहरीर आरिन्दा प्रधान सिपाही के निज्द मौका पर भेजी जा रही है। व आगामी जाँच के लिए ASI अरुण कुमार नल्हड चौकी को सूचित किया गया है दंगाइयों पर यह भी आरोप है कि इन्होंने एक अस्पताल को भी हिंसा का शिकार बनाया, धर्म पूछा और महिलाओ और मासूम बच्चों तक की बेरहमी से पिटाई की दैनिक समाचार पत्र पत्र पंजाब केसरी और अमर उजाला ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया है, हिंसा रुकने के बाद प्रशासन की तरफ से दंगाइयों की पहचान की जा रही है जिन मकानों से पत्थरबाजी व दंगाइयों को शरण दी गई थी बुलडोजर चलाकर उनको जमीदोज करने की कार्यवाही की जा रही है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ यूट्यूब चैनलों के जरिये बड़ी संख्या भी भड़काऊ वीडियो डालकर यात्रा के खिलाफ युवाओ को भड़काया गया था