दबंगो ने किया पीड़ित की जमीन पर कब्जा करते है लाठी डंडो से पिटाई, जमीन नही छोड़ने पर फ़र्जी ST/ST एक्ट में फँसाने की मिल रही धमकी

Thejournalist
0

अयोध्या : मामला जनपद के पूरा बाज़ार चौकी क्षेत्र के जलालुद्दीन उपहरहार ग्राम सभा की है जहाँ एक व्यक्ति की भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है और वहाँ जाने पर उसकी मार पिटाई कर देते है पीड़ित संतोष कुमार कहार पुत्र नन्हकन ने हमारे व्युरो को जमीन ले जाकर दिखाई और बताया कि यह हरिजन बस्ती है ग्राम सभा मे उनकी  माँ पारवती देवी को लगभग 30 वर्ष पूर्व पट्टा मिला था और उस भूमि पर इंदिरा आवास योजना के अनुसार अनुदान आवंटन हुआ था,पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी अचानक माँ के बीमार होने से आवास योजना का लाभ नही मिल सका कुछ वर्षों बाद माँ की भी मृत्यु हो गई तीनों भाई रोजगार की तलाश मे कई राज्यों मे जाकर मजदूरी करने लगे कुछ वर्षों पूर्व बड़े भाई ने कहा कि जलालुद्दीन उपहरहार मे जो माँ के नाम पट्टा है उस पर घर बनवा लो, जिसके बाद पीड़ित अपनी मां के नाम आवंटित भूमि पर गया तो पता चला कि गाँव के दबंग नन्कहु, रामदीन पुत्रगण मेहीलाल ,देवकी पत्नी नन्कहु  व उनके बच्चे उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे है और कुछ हिस्से पर भवन निर्माण कर लिया है पीड़ित ने जब दबंगो से जब जमीन से अवैध कब्जा हटाने को कहा तो वो पत्नी, बच्चो सहित एक राय होकर लाठी, डंडा, बल्लम, लोहे की पाइप से पीड़ित की जमकर पिटाई किये, पीड़ित जब थाने पर गया तो पुलिस ने कहा 'ज़्यादा नेता ना बनो नही तो वो लोग दलित हैं

 अभी एससी/एसटी केस मे फँस जाओगे तो जेल मे सड़ जाओगे, जमीन छोड़ दो 'पीड़ित ने अपने सभी दस्तावेज जब पुलिस को दिखाये तो हल्का दरोगा ने उससे 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की, पीड़ित ने कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी मामले मे दखल की माँग की लेकिन मामले मे सेक्रेटरी द्वारा भी उससे रिश्वत की माँग की गई , पीड़ित जब भी अपनी जमीन के पास जाने की कोशिश करता है दबंग अपने घर की महिलाओ और बच्चों से उसे पिटवाते है और एससी/एसटी एक्ट और छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे मे फँसाने की धमकी देते है हमारे व्युरो ने जब पीड़ित के कहे अनुसार जमीन पर जाकर देखा तो एक दबंग महिला वहाँ आ धमकी और उसके सहयोगियों ने उन्हें घेर लिया, और हल्ला गुहार कर पीड़ित संतोष को वहाँ से भागने लगी और कहा कि यहाँ मत आना नही तो सही सलामत नही जाओगे ,इस बार जेल भिजवाउंगी कि बाहर नही आ सकोगे, पीड़ित ने उनसे मिन्नते करी कि जो जमीन खाली है उस पर से अवैध कब्जा हटा लीजिये, मैं ग़रीब हूँ मेरे पास भी परिवार है छोटा सा घर बना कर रह लूँगा लेकिन दबंग महिला ने कहा कि तुम्हें यहाँ कभी नही रहने देंगे यहाँ से भगा कर ही दम लेंगे, पीड़ित ने बताया कि जनपद में भ्रष्टाचार का बोल बाला है गरीबों और पीड़ितों





की कोई सुनवाई नही होती है जबकि अपराधियों की पुलिस और सरकारी अधिकारी जी हुजूरी करते है, मेरे पास सारे कागजात है लेकिन मै अपना घर नही बना सकता और दर दर भटक कर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा हूँ , मौजूदा ग्राम प्रधान जगदंबा ने भी पीड़ित को बताया की भूमि पीड़ित संतोष की माँ पारवती को पट्टा मिली थी वर्षों पहले उन्होंने ने ही उसका कच्चा मकान बनवाने के लिए कुछ ईटे मुहैय्या कराई थी दबंगो द्वारा अपनी जाति और एससी/एसटी का डर दिखाकर नाजायज फायदा उठाने का प्रयास किया जा रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();