अयोध्या: मामला जनपद के ग्राम सोहवल सलोनी ,गंगापुर थाना इनायत नगर की है पीड़िता की पैरवी कर रहे अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि पीड़िता युवती की शिकायत के अनुसार वह CTET व UPTET की तैयारी कर रही थी उसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी अश्वनी कुमार दूबे पुत्र अरुण कुमार, निवासी ग्राम कुहआ थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या से हुई तो उसने कहा कि मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा नौकरी के नाम उसने युवती से 60000 रुपये नगद लिया तथा 50000 रुपये कीमत के जेवरात भी धोखे से ठग लिए, शिक्षा से जुड़े कागजात लेने के बहाने वह कई बार युवती के कमरे पर भी कई बार आया तथा नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसने पीड़िता को दबाव मे लेकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि चिन्ता मत करों मैं तुम्हारे साथ विवाह कर लूंगा और अपने परिजनों को भी शादी मे शामिल होने के लिए सहमत कर लूंगा अगस्त 2020 से लेकर वर्ष 2022 तक उसने कई बार युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये लेकिन बार बार जब युवती ने नौकरी दिलाने की बात की तो टालमटोल करता रहा लेकिन अब आरोपी न तो पीड़िता को नौकरी दिलवा रहा न ही पैसा व गहने वापस कर रहा है इसके अलावा वह युवती से शादी करने से भी इंकार कर रहा है साथ ही साथ आरोपी धमकी दे रहा है कि मेरे बड़े - बड़े लोगो से सम्बन्ध है और कही शिकायत करोगी तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा, इस प्रकार आरोपी ने पीड़ित का आर्थिक शारीरिक शोषण करके उसकी जिन्दगी व शैक्षिक कैरियर बर्बाद कर दिया, पीड़ित द्वारा कई बार पुलिस से मामले की शिकायत करी, लेकिन उनके द्वारा कार्यवाही नही होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले मे दखल देकर न्याय की गुहार लगाई है, ऐसी घटनाएं जनपद की पुलिसिया चरित्र का असली चेहरा प्रदर्शित करती है