शराबी पति करता है मारपीट व हिंसा, बच्चों को लेकर दर दर भटक रही है महिला

Thejournalist
0

 अयोध्या : आत्महत्या के लिए है उकसाता व बच्चों को बेचने की देता है धमकी

मामला जनपद के कैंट थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़ित महिला की शादी वर्ष 2014 में बलराम सोनी पुत्र लवकुश सोनी ग्राम काशीपुर, थाना रुदौली जनपद अयोध्या के साथ हुई थी कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला की बलराम शराबी है और चोरियां भी करता है पीड़िता ने बहुत समझाया कि वह गलत हरकते छोड़ दे लेकिन बलराम उसके बाद खुलेआम शराब पीने लगा और रोकने पर पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर देता था लोक लाज के डर से पीड़िता ने सोचा कि बच्चों की वजह से हो सकता है कि शराबी पति सुधर जायेगा लेकिन उसकी क्रूरता व आपराधिक संगति मे कोई सुधार नही हुआ , पीड़िता के भाईयो ने भी कई बार बलराम को समझाने का प्रयास किया तो उसने उन्हे भी जान से मारने की धमकी दे डाली, पीड़िता ने हमारे व्युरो को बताया कि बलराम को आपराधिक संगति मे शामिल करने के लिए उसका भाई उकसाता है ताकि वह बलराम की संपत्ति हड़प सके ,पीड़िता ने कहा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जब मैंने बलराम के भाई के इस कृत्य का विरोध किया तो दोनों भाईयो ने मुझे और मेरे दोनों बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया


 तब से पीड़िता मऊशिवाला कमरा किराये पर लेकर रहती है और लोगों के यहाँ खाना बनाकर किसी तरह अपने बच्चों को पाल रही है, लेकिन शराबी पति आकर उसे व उसके बच्चों को मारता पीटता है शराब पीने के लिए घर के बर्तन और सामान छीनकर बेच देता है, राह चलते समय उसे रोक कर उससे पैसे मांगता है नही देने पर सार्वजनिक तौर पर गंदी गंदी गालियाँ व व्यक्तिगत चरित्र पर लांछन लगाता है, साथ ही पीड़िता के भाईयो को जान से मारने की धमकी और अपने ही मासूम बच्चों को बेचने की धमकी देता है , पीड़िता के भाई गोविंद ने बताया कि बलराम ने उनकी बहन का जीना दूभर कर दिया है खुद कोई काम नही करता है बल्कि चोरी चकारी करता है और मेरी बहन को बहुत परेशान कर रखा है, पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित है और आत्महत्या करना चाहती है लेकिन दोनों बच्चों असहाय और छोटे है जिनके कारण अभी तक उसने ऐसा कदम नही उठाया है , पीड़िता ने स्थानीय थाने मे प्रार्थना पत्र के जरिये आरोपी पर कार्यवाही और अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है लेकिन पुलिस द्वारा मामले मे कोई कार्यवाही नही की गई है पीड़िता ने कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायेगी


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();