इंतज़ार अली और उसके परिवार ने की हिंदू दलित किशोरी की गला घोटकर हत्या, लव जिहाद मामले मे पुलिस पर गंभीर आरोप

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली रूदौली क्षेत्र के थाना बाबा बाज़ार क्षेत्र की है जहाँ एक दलित युवती की प्रेमी इंतज़ार अली और उसके परिजनों ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी मामला अलग अलग धर्म और कौम से जुड़ा होने से मामले को लेकर लोगों मे काफी तनाव बना हुआ है मृतका के पिता राम अवध पुत्र राम शरण - गम्मौ का पुरवा, चौकी- सैदपुर थाना -बाबा बाज़ार ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी मृतक बेटी की शादी अपने स्वजातीय युवक के साथ पिछले वर्ष 2 जून को की थी 5 जून को वो लड़की को अपने घर वापस लाये थे, लड़की पास के गाँव के रहने वाले इंतज़ार अली पुत्र इक्तिहाक अली, पता - चंदरा मऊ थाना बाबा बाजार निवासी को पहले से जानती थी 6 जून को इंतज़ार अली और उसके कुछ सहयोगी लड़की को बड़े बड़े सपने और अच्छे जीवन का झांसा देकर लव जिहाद मे फ़सा फ़साकर घर से भगा ले गये और अपने घर पर ले जाकर रखा हुआ था 

लड़की घर से भागते समय इंतज़ार अली के इशारे पर शादी मे बनवाये लगभग 2 लाख के गहने व नकदी भी लेकर भागी थी, काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस माफ़िया ने उन्हें लगभग एक महीने तक दौड़ाया फिर एक दिन इंतज़ार अली और उसके परिजनों को बुलाकर लड़की से उनके पक्ष मे बयान दर्ज कराकर मामले को रफा दफा कर सबको छोड़ दिया और बताया कि लड़की ने अपनी मर्जी से इंतज़ार से निकाह कर धर्मपरिवर्तन किया है , मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी लड़की से बात कर उसका हाल चाल लिया तो मृतका ने बताया था कि मुस्लिम परिवार उसको हिंदू होने के कारण मानसिक व शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित करता है साथ ही इंतज़ार अली कहता था कि अपने काफ़िर बाप से पैसा मांग, लेकिन मृतका लोक लाज के भय से अपने पिता के घर वापस नही आना चाहती थी,पीड़ित परिवार कई बार अपनी बेटी से मिलने इंतज़ार अली के घर गया लेकिन उनकी बेटी से मुस्लिम समुदाय ने कभी मिलने नही दिया , घटना दिनाक 7 जून 2023 को पीड़ित के पिता को दोपहर 11 बजे उनके ग्राम प्रधान मनोज ने जानकारी दिया कि तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है लाश पड़ी है जाओ इंतज़ार अली के यहाँ से ले आओ , जिसके बाद गाँव के दर्जनों लोग पीड़ित परिवार के साथ इंतजार के घर पहुँचे जहाँ मृतका जमीन पर पड़ी थी उसके गले पर खून जमने के निशान थे,लोगों ने कहा कि गला घोट कर मारा गया है घटना के बारे मे पूछने पर पहले तो इंतज़ार अली और उसके परिवार ने मृतका के परिजनों को गोल मोल जवाब दिया फ़िर बाद मे कहा कि लड़की ने आत्महत्या की है लेकिन यह नही बताया कि हमको पहले सूचना क्यो नही दी ? या लाश को किसने और क्यों उतारा ? पीड़ित परिवार को पुलिस जाँच पर भरोसा नही है उनका कहना है कि इंतज़ार अली का मुस्लिम समुदाय के कुछ रसूखदार लोगों मे पकड़ है जो पुलिस को प्रभाव मे लिए है पीड़ित परिवार बहुत ग़रीब है और इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनो से नही लड़ सकता है उनका कहना है कि प्रदेश मे योगी बाबा की सरकार है लेकिन पुलिस उनका नाम खराब कर रही है जिससे उनकी मृतक बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद नही है , आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नही की गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है , मृतका ने भाई ने कहा कि शव मिलने पर अंतिम संस्कार किया जायेगा, सरकार से गुहार लगाई जायेगी कि हत्यारो पर कठोर कार्यवाही हो ताकि ऐसा किसी भी लड़की के साथ ना हो, हमारी बहन इंतज़ार अली के साथ रह रही थी हमारे परिवार ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया था फ़िर भी दरिंदो ने उसे हिंदू होने के कारण मार डाला 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();