अयोध्या :मामला जनपद के तारून ब्लॉक क्षेत्र मे पंचायत कार्यालय तारुन जहाँ शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमे किसानों की पूर्व लंबित समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई गई किसान नेता ने हमारे व्युरो से वार्ता करते हुए बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन उनका लाभ किसानों तक नही पहुँच रहा है ना ही उनके जीवन स्तर मे कोई सुधार आ सका है
खाद, बीज मिलने की समस्या हो या गन्ना किसानों के भुगतान की व्यवस्था जस की तस है उसमें कोई सुधार नही हो रहा है हमारे उच्च नेतृत्व द्वारा जल्द ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों मे जिलाधिकारो को एक ज्ञापन किसान भाईयो की समस्याओं और मांगो को लेकर दिया जायेगा, बैठक मे भारतीय किसान युनियन के अरविंद गोस्वामी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ,तुलसी राम,जयराम गिरी उर्फ गब्बर ब्लाक अध्यक्ष तारून ,अवधेश वर्मा,राम चंदर ,राजमणि यादव ,राजमणि तिवारी ,रामावती यादव, ,झिन्नू , रजीत ,श्यामू , गुरु दीन सहित दर्जनों की संख्या मे किसान जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल रही मौजूद रहे