अयोध्या : प्रशासन अंधा है , सब चंगा है
मामला जनपद के ग्राम- सोनेडाड़ ,राम पुर भगन, तहसील-बीकापुर से जुड़ा है शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि गाटा सं0-2564 जो कि 10000 हे0 है और ग्राम सभा मे जंगल झाड़ी तथा पेड़-पौधे के खाते की भूमि के रूप मे दर्ज है। उसको एन्टी भू माफिया संजय भारती, अजय, विजय, राज कुमार, लालचन्द, रमइ, बता तथा अन्य गैंग एन्टी भू-माफिया द्वारा पेड़-पौधे, जंगल झाड़ी काट कर भवन निर्माण किया गया है शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत डीएम, एसडीएम ,मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, एसएसपी से किया तो क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा के आपसी सम्बन्ध, साठ-गाँठ मिली भगत के कारण तथा पैसा लेकर शिकायत पर लीपा पोती किया गया। हर शिकायत के बाद लेखपाल रिपोर्ट में दिखाते हैं कि आवासीय तथा गैर आवासीय चकबन्दी प्रक्रिया से पूर्व में बनाया हुआ तथा आबादी के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, परन्तु नक्शा सन् 1965 के पहले का बना है इससे पहले कोई निर्माण नहीं बनाया था, जो आवास बनाए गये है, सन् 1965 से नहीं बनी है तो आवास की सूची उपलब्ध कराई जानी थी और सन् 1965 से पहले चकबन्दी के साक्ष्य दिलाया जाना था, लेकिन उसे उपलब्ध नही कराया गया, जिससे सिद्ध होता है कि लेखपाल द्वारा हर बार फर्जी रिपोर्ट लगाई गई है, उच्च न्यायालय द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध कब्जे को हटवाया जाये, दबंगो और आपराधिक तत्वों ने पूरी तरह लेखपाल को अपने प्रभाव मे ले लिया है और लगातार उक्त भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है
पूर्व मे भी इसी मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को देने पर दबंगो द्वारा शिकायतकर्ता को लगातार धमकियाँ मिलती रहती है, ग्रामीणों के अनुसार लेखपाल द्वारा हर शिकायत का निस्तारण करते हुए बताया जाता है कि सभी मकान चकबंदी प्रक्रिया से पूर्व बने हैं और दर्ज है जबकि अभी भी उसी भूमि पर नवनिर्माण भूमाफिया द्वारा किया जा रहा है लेकिन एसडीएम बीकापुर और डीएम नितीश कुमार द्वारा कोई कार्यवाही नही कराई है, खुद को ईमानदार बताने डीएम नितीश कुमार के राज मे जनपद मे अवैध कब्जों और फर्जी बैनामो की बाढ़ आ गई , भ्रष्टाचार चरम पर है और अपराधी मस्त हैं , दबंगो द्वारा जिले की सार्वजनिक/सरकारी संपत्तियों पर लगातार कब्जे किये जा रहे जिला प्रशासन की विक्षिप्त विचारधारा से शिकायतकर्ताओं पर जान का खतरा मडराता रहता है, इनके कार्यो को देखकर समझिये की भू माफ़िया के खिलाफ़ कितने दयालु है यही कार्य अगर कोई ग़रीब या किसान अनजाने मे कर लेता है तो उस पर इन्ही डीएम, तहसीलदार, एसडीएम के आदेश पर उस पर कार्यवाही हो जाती है शिकायतकर्ता और अन्य ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की उक्त भूमि पर अवैध निर्माण रोकने और पुराने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने व हल्का लेखपाल पर कार्यवाही की मांग लगातार की जा रही है