सरकारी काम मे बाधा, अवैध अतिक्रमण कर रहे है भू माफ़िया दबंग , हिंदू बस्ती को बंधक बनाने का प्रयास

Thejournalist
0


अयोध्या :नगर निगम ने अपराधियों के सामने टेके घुटने

सिस्टम का मोतियाबिंद

मामला जनपद के हनुमत नगर वार्ड स्थित शिवनगर कालोनी से जुड़ा है जहाँ माफ़िया और दबंगो द्वारा पार्षद राशिद की शह पर नव निर्माणाधीन सड़क पर अवैध कब्जा कर उस पर दीवार बना दी गई है सड़क नगर निगम द्वारा बनाई जा रही है जिसकी चौडाई 16 फीट निर्धारित की गई है और विकास प्राधिकरण व निगम के अधिकारियों द्वारा उपरोक्त जगह का मुआयना भी किया गया है मोहल्लावासियों के अनुसार माफ़िया सरगना शौकत मियाँ का नाती टेनी मियां जो कि इस्लामिक कट्टरपंथी और अराजक व्यक्ति है और अपनी दबंगई के बल पर निर्धारित सड़क के लगभग चार फीट के हिस्से पर एक अवैध दीवार का निर्माण करा दिया है पिछले महीने ही निर्वाचित हुए हनुमत नगर वार्ड के पार्षद राशिद मोहम्मद द्वारा दबंगो का सहयोग कर अवैध तरीके से हिंदू कालोनी मे विकास कार्य बाधित करने का कार्य किया जा रहा है अवध युनिवर्सिटी के सामने वाहन सर्विस की दुकान के नाम पर शहर मे हुई चोरी के वाहनों खरीदने और ठिकाने वाले कुख्यात शातिर अपराधी AIMIM नेता अक्छन मोहम्मद और उसका पुत्र महमूद भी मामले मे दबंगई करते हुए मोहल्ले वासियों को डराने धमकाने और सड़क ना बनने देने की धमकी देता है ,अक्छन मोहम्मद और उसका पुत्र महमूद एक शातिर अपराधी हैं कई बार थाना कोतवाली नगर पुलिस और मंडी चौकी द्वारा उसकी दुकान, आवास और अवैध ठिकानो पर छापेमारी कर चोरी के वाहनो की बरामदगी हुई थी और पिता -पुत्र की इस आपराधिक जोड़ी को जेल भी काटनी पड़ी थी और इनका बड़ा आपराधिक रिकार्ड है जो समाज मे डर फैलाने के लिए पर्याप्त है






इस्लामिक कट्टरपंथियों के इस गिरोह से पूरा सरकारी अमला डरा हुआ है उनके द्वारा माफ़िया पर अभी तक सरकारी काम मे बांधा डालने, अवैध कब्जा करने के विरुद्ध एफआईआर नही दर्ज की गई है कर्मचारियों का कहना है कि दबंग जो कह रहे है करना पड़ेगा 16 की जगह 12 फीट सड़क बनाकर चले जायेंगे, मोहल्लावासियों की शिकायत को संज्ञान लेकर नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कई बार दबंगों को अपना पक्ष रखने और सड़क पर अपनी जमीन का दावा करने वाले माफियाओं को वार्ता के लिए कई बार बुलाया लेकिन ख़ुद को सरगना समझने वाला टेनी मियां, पार्षद राशिद मोहम्मद, अक्क्षन मोहम्मद और महमूद मे से कोई उपस्थित नही आया, क्योंकि अवैध कब्जो के दस्तावेज नही होते है मामले को सिर्फ़ गुमराह किया जाता है दबंगो के इस आपराधिक कृत्य से दर्जनों मोहल्ले वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जल्द ही मानसून आने की संभावना है जल भराव और कीचड़ की से आवागमन मे बड़ी बाधा हो सकती है दबंगो का यह गिरोह हिंदू बस्ती से दूर रहता है उन्हे कोई समस्या नही होगी, जबकि आसमाजिक तत्व अपनी दबंगई से एक बड़ी आबादी को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे है, और सरकारी अमले को सिर्फ़ खानापूर्ति करना है, ऐसे लोगों द्वारा देश की सार्वजनिक संपत्ति अवैध कब्जा करना एक सुनियोजित साजिश है लेकिन इनके कृत्यो से समाज मे इतनी दहशत है की प्रशासन के अलावा इनसे कोई लड़ नही सकता है, जनपद मे वैसे तो फर्जी मुकदमो की बाढ़ है लेकिन वास्तविक आसमाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही ना होना, आम जन सामान्य के मन मे संदेश की वृद्धि करता है , और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ रहा है कि जल्द ही ये समाज मे बड़ा तनाव पैदा कर सकते है, लेकिन मानसिक मोतियाबिंद के शिकार हो चुकी व्यवस्था का चाबुक सिर्फ़ जनपद की ग़रीब और मजलूम जनता पर चलता है जैसे नियावा चौराहे पर स्थित सोनी मार्केट को अवैध बताकर विनाश प्राधिकरण ने तोड़वा दिया था और उसके मालिक पर सेवा शुल्क नही देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था और कई घंटो तक बंधक बना लिया गया था, जबकि ये सड़क छाप कट्टरपन्थी गिरोह कार्यवाही ना होने से खुले घूम कर दहशत फैला रहे हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();