अयोध्या : मामला जनपद के रानी बाजार से जुड़ा है हमारे व्युरो से बात करते हुए मृतका के चाचा ने बताया कि मृतका का नाम दीपा पुत्री राम शरण है और परिवार रानी बाजार का रहने वाला है युवती पढ़ने मे होनहार थी और शहर मे कमरा किराये पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी
कोचिंग क्लास ना छूटे इसलिए सुबह 9 बजे ही घर से निकल गई थी और सड़क किनारे खड़े होकर शहर आने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रही थी, करीब 9:30 मिनट पर एक अनियत्रित मोटर साइकिल UP42 Z4589 ने तेज रफ्तार से आकर युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है युवती को टक्कर लगने के बाद मोटर साइकिल चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया था , लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक क्या किया है उसकी जानकारी उन्हे नही है