अयोध्या: मामला जनपद के प्रचारित नामी गिरामी और कथित तौर अच्छे और महंगे अस्पतालों से जुड़ा है क्लेक्ट्रेट परिसर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित 4000 स्वाकर फीट से अधिक के आलीशान प्राइवेट क्लिनिक अवध आर्थो सेंटर की जब हमारे व्युरो ने पड़ताल की तो पता चला कि 200 से 500 की संख्या मे मरीज रोजाना यहाँ आते है लेकिन हॉस्पिटल को सड़क तक कब्जा कर बनाया गया है पार्किंग के नाम पर जगह ही नही है लोगों को अपना वाहन इधर उधर सड़क पर अतिक्रमण कर खड़ा करना पड़ता है और निगम और प्रशासन को मुर्ख बनाने के लिए नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है
ताकि ये बोला जा सके कि हमने वाहन खड़े करने को मना किया है, हमने जब लोगों के पर्चो की जाँच की तो पता चला कि छोटी छोटी बीमारियों के लिए 6 से लेकर एक दर्जन तरह की दवाइयां लिखी जाती है जो कि महीने भर की दवा 5 से 8 हजार रुपये तक हो सकती है online पेमेंट नही लेने से सभी को नकद लेन देन करना होता है इसमे कोई संसय नही है टैक्स चोरी की जा रही है और महज 100 कदम की दूरी पर इनकम टैक्स ,सेल टैक्स कार्यालय है ,हॉस्पिटल के अंदर बने प्राइवेट मेडिकल के लाइसेंस के बारे मे और लाइसेंस धारक यहाँ मौजूद है की नही कोई जवाब नही दिया गया, न मानकों के बारे मे पूछने पर कोई उत्तर दिया गया, जनपद मे ऐसे सैकड़ों हॉस्पिटल है जो अपनी मनमानी करते है लोग डॉक्टरों को सम्मान की निगाह से देखते है और धंधे बाजों ने इन्हे ईश्वर का दर्जा दिलाया है वास्तविकता मे डॉक्टर व्यापारी होता है ना की ईश्वर, ईश्वर लोगों से किसी बात के पैसे नही लेते है लोग अपनी मर्जी से देते है वह उनकी आस्था का विषय हैं, लेकिन व्यापारी जबरन वसूल लेते है सेवा के बदले पैसे लेना व्यापार है ना कि ईश्वरीय गुण, और मानसिक दिव्यांग प्रशासन को याद भी नही होगा कि इन व्यापारीयों पर इसके पहले कब कार्यवाही की थी, कोई कार्यवाही होगी तो क्या होगा उच्च अधिकारियों को सेवा शुल्क और होटलों मे आत्मिक आनंद सुख की व्यवस्था हो जायेगी और मामला विशुद्ध सुषुप्त अवस्था मे चला जायेगा, लेकिन आप निश्चिंत रहिए आपका आपके साथ लूट जारी रहेगी और इतनी दवाइयां खाकर आपको भोजन की आवश्यकता नही होगी, इतनी कठोर दवाओं के सेवन से समय से पूर्व ही आपकी मौत हो जायेगी और आप इन सामाजिक समस्याओं, भष्टाचार्, संवेदनहीनता से मुक्त हो जायेंगे , लेकिन इसके लिए विक्षिप्त हो चुके प्रशासनिक नियमो और ढाँचों को धन्यवाद करते रहिए