अयोध्या : मामला जनपद के जिलाधिकारी आवास के निकट चुंगी चौराहे पर शुक्रवार को हुए हादसे से जुड़ा है, ट्रांसफार्मर में विस्फोट के बाद लगी आग व उसमे से निकले तेल से कई लोग झुलस गए थे जिसमें से दो की हालत गंभीर थी कई दुकानों में लगी आग लग गई थी और सारा सामान जल कर खाक हो गया था
आग लगते ही इलाके मे भारी अफरा तफरी के बीच पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास किया जिससे बड़ी घटना को रोका गया लेकिन गंभीर घायलो मे से एक राजकुमार निवासी करम अली का पुरवा निकट DM आवास के रहने वाले की शनिवार सुबह दर्दनाक मौत हो गई, चिकित्सकों ने जैसे ही घायल को मृत घोषित किया चारो तरफ चीख पुकार मच गयी, हमारे व्युरो से बात करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया की मृतक बैग रिप्यरिंग का छोटा मोटा काम करता था परिवार बहुत ग़रीब है राजकुमार पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारिया थी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था शाम को अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया ,पीड़ित परिवार ने बताया कि प्रशासन की तरफ़ आश्वासन दिया है कि परिवार की हर संभव मदद की जायेगी, लेकिन डीएम नितीश कुमार के शासन मे मदद भले ना मिले आश्वासन आपको बहुत अधिक मात्रा मे मिलेगा