आगरा : मामला प्रदेश के नोएडा जिले से अगवा की गई हिन्दू युवती के के बाद निकाह की साजिश को आगरा के हिन्दू संगठनों ने नाकाम कर दिया है हिंदी न्यूज़ एजेंसी पञ्चजन्य की रिपोर्ट के अनुसार मौलवी के पहुंचने से पहले ही लोगों ने पुलिस बुलाकर साहिल जिहादी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, पीड़िता युवती लड़की अलीगढ़ की रहने वाली है और नोएडा में रहकर नौकरी करते हुए मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर उसको लव जिहाद के षडयंत्र में फंसाया फ़िर अपहरण कर दिया था ,स्थानीय आगरा पुलिस के मुताबिक थाना एत्माद्दौला इलाके से युवती बरामद की गई है और हिन्दू लड़की नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी
वहीं साथ काम करने वाले प्रकाशनगर निवासी मुस्लिम युवक साहिल जिहादी ने दोस्ती के बहाने लड़की को अपने जाल में फंसा लिया था ,अप्रैल 2023 में साहिल बहला-फुसलाकर युवती को अपने साथ ले गया और नोएडा से पहले इंदौर और फिर ग्वालियर में उसको अलग-अलग जगहों पर साथ रखता था इस दौरान उसकी पोल खुली तो उसने जबरन हिन्दू युवती का कौम परिवर्तन करा कर उसका नाम रुखसार खातून रख दिया ,युवती की कोई ख़बर ना मिलने से पीड़ित परिवार ने नोएडा के सूरजपुर थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अपहरण की भी आशंका जताई थी ,नोएडा पुलिस तलाश में जुटी रही मगर उसका सुराग नहीं लगा,साहिल दो दिन पहले युवती को लेकर आगरा आया था, उसका षडयंत्र हिन्दू युवती से निकाह करने का था, इसके लिए सुनियोजित तरीके से एक इस्लामिक मौलवी को बुलाया गया था , मोहल्ला पीलाखार स्थित एक मकान मे जिहादी निकाह कराने के लिए आने वाले मौलवी का इंतजार किया जा रहा था इस बीच आसपास रहने वाले कुछ लोगों को इस इस्लामिक साजिश की जानकारी हो गई, पता होते ही हिन्दू संगठन के लोग और मोहल्लावासी इकठ्ठा होने लगे, क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा ने पूरी स्थिति से स्थानीय थाने को अवगत कराया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्ह बनकर बैठे साहिल जिहादी को हिरासत में ले लिया ,युवती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह हिन्दू समाज से है और उसका परिवार अलीगढ़ का रहने वाला है आगरा पुलिस ने घटना को पूरे मामले मे नोएडा पुलिस से जांच कराई, इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला राजकुमार ने बताया कि जिहादी को नोएडा पुलिस के सुपुर्द किया गया है युवती के परिवार वाले भी पहुँच गये थे जाँच जारी है, पता लगाया जा रहा कि साहिल जिहादी युवती को लेकर कहाँ कहाँ गया, कितने लोगों ने उसकी मदद की और उसे पैसे कहाँ से मिले, कितने लोगों ने युवती के अपहरण और कौम परिवर्तन मे सहयोग किया