अयोध्या: ग्रामीणों ने एसएसपी से किया शिकायत
मामला जिले के रुदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलवा व मल्लाका पुरवा से जुड़ा है जहाँ वर्षो पुराने सार्वजनिक रास्ते पर खडंजा लगने के काम को दबंग होमगार्ड ने रुकवा दिया है उस रास्ते से गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान रंग बहादुर यादव द्वारा रास्ता बनाने के लिए ईट गिरा दिया गया, लेकिन दबंग होमगार्ड और उनके परिवार वाले द्वारा ग्राम प्रधान को पुलिस का डर दिखाकर, बहला-फुसलाकर अपने झांसा में कर लिया है मानसून आने और भीषण बारिश में रास्ते में पानी भर जाता है और ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है
लेकिन दबंग होमगार्ड अरुण कुमार व उनके भाइयों द्वारा खड़ंजा का निर्माण नहीं कराया दिया जा रहा है आए दिन व ग्रामीणों को धमकाते रहते हैं की रास्ता नहीं लगाने देंगे जो करना है जाकर कर लो, इस रास्ते का उपयोग सिर्फ हमारे घर के लोग करेंगे जिले से लेकर के रुदौली थाना का पुलिस प्रशासन हमारे जेब में रहती है और हमारा कोई कुछ कर नहीं पाएगा, अब मैं जिले मे ही ड्यूटी करता हूँ हमारा हर जगह पकड़ है,ग्रामीणों ने दबंग होमगार्ड से परेशान होकर रुदौली तहसील के एसडीएम व रुदौली कोतवाली के थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तब ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर दबंग पर कार्यवाही और सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है