अयोध्या: सिस्टम मोतियाबिंद का है शिकार, नही दर्ज हो सकी पीड़ित की एफआईआर
मामला जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र का है जहाँ शातिर चोरों ने पीड़ित के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया है पीड़ित राज कुमार पाण्डेय पुत्र रामनरेश पाण्डेय ,निवासी ददेरा, पूरे जुराम ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि दिनांक 25 जून 2023 को दोपहर लगभग ढाई बजे वह अपनी गाड़ी से सपरिवार अपने ससुराल लखनऊ अपने घर से निकले थे
दूसरे दिन दिनांक 26 जून 2023 को रात लगभग 12 बजे जब वापस अपने घर पहुँचे और वाउन्डी के गेट का ताला खोलकर अन्दर गए तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था ,अन्दर कमरे मे घुसने पर घर के अन्दर इधर उधर सामान बिखरा पड़ा था, वेड के अन्दर सोने व चांदी के जिसमें जिसमें दो सोने की अंगूठी, दो अंगूठी सोने की लेडिज, दो नाक की कील व बाली, 1 करधन, दो पाजेब, 4 पायल, बिछिया व 10,000 (दस हजार रुपये नकद साथ घरेलू सामान 1 टेलीविजन MI, एक गैस सिलेण्डर HP का गायब मिला, जिससे पीड़ित को भारी आघात लगा उनकी सारी कमाई व पत्नी के जेवर चोरों ने पार कर दिये थे पीड़ित द्वारा रात में ही पुलिस आकस्मिक हेल्प लाइन 112 को सूचना दी गई, पुलिस हेल्प लाइन द्वारा रात में ही पहुँच कर मामले की जाँच पड़ताल की गई, लेकिन पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर इस वारदात की लिखित सूचना देने के बाद भी अभी तक एफआईआर पंजीकृत नही की गई है ये जनपद की पुलिस व्यवस्था का असली चेहरा है फ़ोटोबाज एसएसपी मुनिराज के तबादले के बाद पूरा पुलिस अमला नये एसएसपी के सेवा सत्कार मे कई दिनों से व्यस्त है और चोर लोगों की मेहनत की कमाई लूट ले जा रहे है और पीड़ित दर- दर भटक रहे है