हत्या कर नहर में फेका युवक का शव,पशुओ को लादने के लिए घर से निकला था मृतक

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के पूरा बाजार से जुड़ा है जहाँ नहर के पास झाड़ियों मे लाश मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया मृतक की शिनाख्त सुकई पुत्र झिंगुरी निवासी तकपुरा दर्शन नगर जनपद अयोध्या के रूप मे हुई है मृतक के परिजनों के अनुसार सुकई बुधवार सुबह घर से जानवर पहुँचाने के लिए निकला था दोपहर मे उसने सक्षम नाम के व्यक्ति के यहाँ पशुओ को पहुँचाया था जिसके बाद वह अनजान फोन आने पर कहीं गया, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल सका, सक्षम ने पीड़ित परिवार को बताया था कि मृतक को लगातार किसी कंकाली का फोन आ रहा था

 

उसने बताया कि वह महबूबगंज दुसरे जानवरो को पहुचाने जा रहा है, परिजनों ने बताया की सुकई की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है,बरामद शव पर एक जींस पैंट था ऊपर के बदन पर कपड़े नहीं थे,शरीर पर हिंसा के निशान नही थे, सिर्फ़ कमर पर कुछ खरोच के निशान थे ,आशंका है हत्या कर शव फेंके जाने पर खरोच लगी हो और युवक को जहर देकर मारा गया है, परिजनों ने कहा कि युवक घर से किसी को देने के लिए 10 हजार रुपये भी लेकर निकला था , शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस जांच मे जुटीं है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();