स्वास्थ्य केंद्र है गजेड़ीयों का अड्डा, नशे मे है जिले का पुलिस महकमा

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के थाना क्षेत्र हैदरगंज तहसील बीकापुर मे स्थित स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज का है जो बिल्कुल ही बाजार क्षेत्र मे ही बना हैं हमारे व्युरो से बात करते हुए बाजार वासियों ने बताया की स्वास्थ्य केंद्र गजेड़ीयों और शराबियों का अड्डा बन चुका दिन भर दर्जनों गजेड़ीयों का ताता परिसर मे लगा रहता है परिसर के पीछे के हिस्सों मे कुछ स्थान खाली पड़ा है जहाँ भांग व गांजे के कई पौधे भी उग आये है जिसे स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियो द्वारा लंबे समय से साफ़ नही गया है कुछ नशेड़ी कोई नशा नहीं मिलने से परिसर मे उगे पौधों का इस्तेमाल नशे के लिए करते है कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कई बार छोटी मोटी चोरी की घटनाएँ भी परिसर मे हो चुकी हैं जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय थाने मे दी गई 



लेकिन पुलिस माफ़िया ने इस पर कोई कार्यवाही नही की शाम होते ही गजेड़ीयों के साथ शराबी भी मोर्चा सभाँल लेते है और शराब पीकर इधर उधर पड़े रहते है, स्वास्थ्य केंद्र मे जगह होने से कुछ दबंग व्यापारी इसे पार्किंग के रूप मे भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि बाजार की गलियां बहुत ही सकरी हैं और वाहन खड़े करने की जगह नही है दुकानदारों व ग्राहकों से वाहन खड़े करने को लेकर अधिकतर झड़प देखी जा सकती है, लेकिन मुख्य समस्या नशेड़ियों की है स्वास्थ्यकर्मियों व आम लोग नशेड़ियों का कहना है कि नशेड़ी आस पास के स्थानीय लोग है झगड़े लडाई से बचने के लोग उनके खिलाफ शिकायत नही करते है क्योंकि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है जो परेशानी का सबब है पुलिस द्वारा आसामजिक तथ्यों को हमेशा संरक्षण दिया जाता रहा है 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();