मुस्लिम लड़की से किया प्रेम विवाह तो इस्लामिक कट्टरपंथी ससुराल वालों ने हिंदू युवक को पीट पीट कर मार डाला

Thejournalist
0

 मध्यप्रदेश: मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से है जहाँ इस्लामिक कट्टरपंथीयो ने हिंदू दामाद को ससुराल वालों ने इस तरह मारा पीटा कि उसकी मौत हो गई ,राजस्थान के इस युवक ने दो साल पहले खंडवा की एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया था ,युवक की बीबी लंबे समय से अपने मायके आई थी, उसे मनाने व तीसरी बार वह उसे लेने आया था, लेकिन क्रूरता के साथ मार पीट के चलते उसने दम तोड़ दिया, हत्या का आरोप युवक की सास, ससुर और साले पर लगा है पुलिस ने तीनों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है जांच जारी है

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या का यह मामला खंडवा के सिंगोट क्षेत्र का है  वर्ष 2021 में राजस्थान में रहने वाले राजेंद्र कुमार सैनी ने खंडवा के सिंगोट क्षेत्र की अमरीन से प्रेम विवाह करा था ,इसके बाद पति पत्नी राजस्थान के जयपुर में रहने लगे उसके बाद में युवती अमरीन को उसके अम्मी अब्बू ने बहला-फुसलाकर अपने पास उसके मायके बुलवा लिया, लगभग 4 महीने होने के बाद भी जब युवक की पत्नी घर नहीं लौटी, तो राजेंद्र उसे लेने ससुराल गया, दो बार उसे पीट-पीटकर लड़की के माँ बाप और भाई ने उसे वहाँ से भगा दिया, तीसरी बार 13 मई को अपनी ससुराल गया और अपनी बीबी अमरीन से मिलने की जिद करने लगा, तो अमरीन के माता-पिता, भाई समेत अन्य कुछ कट्टर पंथी मुस्लिम लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और 16 मई को उसकी  दर्दनाक मौत हा गई ,मृतक हिंदू युवक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट व क्रूर हिंसा से युवक को शरीर के अंदरूनी भागों मे गंभीर चोटें आई थी,पोस्टमॉर्टम होने के बाद युवक के मृत शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया गया ,पुलिस सही जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार मे है

पुलिस के अनुसार राजस्थान के सीकर में रहने वाला राजेंद्र टाइल्स लगाने का मजदूर था, वह तीन साल पहले सिंगोट जिले मे एक काम के लिए आया था ,यहां उसकी जान पहचान मुस्लिम युवती अमरीन से हो गई,और लगातार संपर्क मे रहने से दोनों के बीच प्यार हो गया जो लगातार हद के पार हो गया , और जनवरी 2021 में दोनों प्रेमी सिंगोट से राजस्थान भाग गए दूसरी तरफ अमरीन के परिजनों ने उसकी गुम होने की एफआईआर दर्ज करवा दी ,7 जनवरी 2022 को पुलिस ने युवती अमरीन को राजेद्र के साथ ढूढ़ लिया, तब अमरीन ने पुलिस को कहा था कि - मैं अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ गई थी, हमने प्रेम विवाह कर लिया है ,मैं माता-पिता के साथ नहीं, राजेंद्र के साथ रहना चाहती हूँ, इसके बाद अमरीन, राजेंद्र के साथ राजस्थान के जयपुर लौट गई, कुछ दिनों के बाद ही युवती की उसके परिजनों से मोबाइल पर वार्ता होने लगी , लड़की के परिजनों ने उसे कहा कि उन्होंने उसके निकाह को कबूल कर लिया है जिसके बाद वह अम्मी अब्बू व परिवार से मिलने के लिए खंडवा आई थी, जिसके बाद इस्लामिक परिवार ने उसे खुदा का खौफ दिखाया और अपने कट्टरपंथ के झांसे मे ले लिया, जिसके बाद कई महीने बिताने के बाद भी युवती अपने पति राजेंद्र के पास वापस नही गई, राजेंद्र जब भी उसे लेने ससुराल गया, तो उसे उसकी बीबी से लड़की के भाई और कट्टरपंथीयो ने मिलने नहीं दिया ,वह दो बार अमरीन को लेने ससुराल पहुंचा था पर ससुराल वालों ने हर बार उसे मार पीटकर भगा दिया , और गालियाँ और काफिर कहकर अपमानित किया, 13 मई को वह फिर अपनी पत्नी अमरीन को लेने उसके घर अपनी ससुराल पहुंचा था, तब अमरीन के पिता, भाई समेत अन्य रिश्तेदारों ने उसे खूब हिंसक तरीके से मार पीटा, मृतक राजेंद्र ने पुलिस हेल्प लाइन डायल 100 को भी सूचना दी थी ,पुलिस उसे लेकर थाने गई, उसे कोई बड़ी बाहरी चोट नहीं लगी थी, इस वजह से पुलिस ने देख भाल किया और वहाँ से जाने को कह दिया, वहाँ से जाने के बाद उसकी अचानक तबीयत बुरी तरह खराब हो गई ,जिसके बाद उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ,लेकिन अगले दिन सुबह उसकी मौत हो गई और परिवार मे मातम पसर गया, पुलिस ने कहा है कि सही तथ्यों की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();