माफ़िया के कहर से दर दर भटकने को मजबूर बुजुर्ग पीड़िता, दबंग करना चाहते हैं सम्पति पर कब्जा

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ माफ़िया और दबंगो द्वारा बेसहारा बुजुर्ग की बेशकीमती संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है पीड़िता बुजुर्ग सरोज कुमारी सिंह पुत्री स्वo राम सिंह, मोहल्ला - तेलियागढ़, गोसाईगंज, तहसील -सदर जनपद - अयोध्या ने हमारे व्युरो को वार्ता करते हुए बताया कि वह अपने पिता द्वारा मिली संपत्ति जो गाँव में है दशकों से अपने भवन संख्या - 215 में निवास करती है जो उसके नाम पर दर्ज भी है मौजूदा समय मे भवन की हालत जर्जर हो चुकी है और उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो चुके है जो कभी भी गिर सकते हैं ,मकान में रह रही बुजुर्ग पीड़िता व उसकी एकमात्र एकलौती पुत्री अनीता सिंह  ही उस मकान मे निवास करती है मकान जर्जर होने से वह कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है ,बुजुर्ग के गाँव के ही रहने वाले भू माफिया, दबंग और सरकश किस्म के व्यक्ति ईश्वर देव , इन्द्र प्रताप उर्फ़ पप्पू ,भगौती सोनी, ओम प्रकाश सोनी, दिलीप सिंह ओम प्रकाश तिवारी, कविता, गायत्री, शिवेंद्र सिंह की बुजुर्ग की सम्पति पर बुरी वजह है जो उसे कब्जा कर लेना 

चाहते है बुजुर्ग के मकान की स्थित जर्जर व जानलेवा है लेकिन दबंग व माफ़िया घर की मरम्मत नही कराने दे है और लगातार घर छोड़ने ,जान से मारने व लड़की के अपहरण की धमकी दे रहे है बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताया कि उन्होंने कई बार दबंगों की शिकायत के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र पुलिस व उनके उच्च अधिकारियों को दिया लेकिन पुलिस ने माफ़िया दबंगों के रसूख के आगे घुटने टेक दिये और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया उल्टे पीड़िता को ही पुलिस कर्मियों द्वारा धमकियाँ दी गई और कहा गया कि वहाँ क्या रखा है छोड़ दो मकान, जिसके बाद पीड़िता ने उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी अयोध्या से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की गई, आरोप है कि दबंगो को समाजवादी पार्टी विधायक व माफ़िया सरगना अभय सिंह का संरक्षण है जिससे पीड़िता की सुनवाई नही की जा रही है माफ़िया का रसूख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक है बुजुर्ग ने कहा माफ़िया वर्षों से उसकी संपत्ति व भवन के पीछे पड़े है और अब मकान की हालत खराब है जो कभी भी गिर सकता है जिससे पीड़िता के जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है दबंग माफ़िया यही चाहते है 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();