जिस हिंदू युवक ने की शादी,रुखसार ने कट्टरपंथीयो की मदद से उसे ही झूठे केस मे फसाने की रची साजिश

Thejournalist
0

 मुज़फ्फरनगर : मामला प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से हैं जहाँ पर जहाँ पर एक मुस्लिम युवती ने अपने पति पर मिथ्या आरोप लगाने की साजिश रची है आरोपों के अनुसार हिंदू शौहर के जुल्म  और सितम से तंग आकर इंसाफ की आस लिए छह माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ, युवती ने पुलिस पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया और हंगामा काटा है ,युवती ने गत 2021 में मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म को अपना लिया था, युवती ने ज़िला प्रशासन को एक सप्ताह में इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है

बुधवार को नई मंडी निवासी रुकसार ऊर्फ माही ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए शादी के बाद शौहर द्वारा दी गई प्रताड़ना के बारे मे बताया, युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी आप बीती से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है मुस्लिम महिला का आरोप हैं कि नई मंडी निवासी शेखर से करीब तीन साल पूर्व प्रेम प्रसंग हो गया था, मगर दोनों के अलग अलग समुदाय के होने से समस्या बढ़ने की आशंका थी, जिसको तोड़ने एवं एक दूसरे के होने के लिए रुकसार ने मुस्लिम कौम छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया और रुकसार से माही बन शेखर से शादी कर ली ,आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही शेखर माही से घृणा करने लगा और दूरियां बनाने लगा ,आरोप हैं कि रुकसार ऊर्फ माही ने जब रिश्तों में बढ़ रहीं दूरियों का कारण पूछा तो शेखर ने तलाक देने की बात कही ,तभी से शेखर रुखसार ऊर्फ माही को जान से मारने का षडयंत्र रच रहे हैं, आरोपों मे बताया गया है कि युवती महिला को धमकी भरे फोन भी कई बार आ चुके हैं  ,शेखर अपने जीजा के साथ संबंध बनाने के लिए भी कई बार दबाव बना चुका है, शेखर की बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी गई है ,पीड़ित रुखसार उर्फ माही ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है, पीड़ित का कहना है मुस्लिम युवती ने कहा कि पिछले छह महीनों से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर केवल इस आस को लेकर काट रही है कि उसको कभी न कभी तो इंसाफ मिलेगा मगर कोई किसी प्रकार का इंसाफ तो दूर की बात है, आश्वासन भी पुलिस के द्वारा नहीं दिया गया है जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है ,पीड़ित महिला का कहना है कि यदि उसको एक सप्ताह में इंसाफ नहीं मिला तो वह कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के सामने ही आत्मदाह करेगी, जबकि पुलिस ने कहा कि महिला के आरोप संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं परिवारिक विवाद का फायदा उठाकर वह शेखर व उसके जीजा को फसाने की जिद पर अड़ी है, जबकि शेखर का कहना है कि लम्बे समय से वह अपने परिजनों के संपर्क मे है उसकी शादी एक हिंदू युवक से हो जाने से युवती के परिजन व इस्लामिक कट्टरपंथी भड़क गये थे और लगातार कोशिश से रुख्सार को भड़काने मे कामयाब रहे हैं वह खुद मेरे साथ नही रहना चाहती है उसके परिजन उसका दूसरा निकाह मुस्लिम युवक से कराना चाहते हैं इसलिए अवैध वसूली के लिए वह झूठे आरोप लगा कर हमसे पैसे वसूलना चाहती है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();