धर्म नगरी मे भ्रष्टाचारियों का नंगा नाच, गुंडा टैक्स नही दिया तो अवैध बताकर जमीं दोज कर दी बिल्डिंग

Thejournalist
0

 अयोध्या : सुविधा शुल्क नही मिला तो सरकारी पैसों की दबंगई, सरकारी राजस्व को लगाया लाखों का चूना

मामला जनपद के नियावा क्षेत्र से जुड़ा है मछली मंडी जाने वाली सड़क किनारे स्थित प्रेम सोनी मार्केट को अवैध बताकर जमीं दोज़ कर दिया गया पीड़ित ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि जमीन की खतौनी उनके पास है जमीन नगर निगम मे दर्ज है जिसके सभी कागजात पीड़ित के पास मौजूद हैं पीड़ित को नगर निगम व नजूल विभाग से अनापत्ति (NOC) भी मिली हुई थी उसने बिल्डिंग मार्केट का नक्शा भी पास होने के लिए दिया था जो प्रक्रिया का हिस्सा था पीड़ित द्वारा विकास प्रधिकरण द्वारा मांगे गए सेवा शुल्क का विरोध किया गया तो प्रधिकरण के लोग भड़क गए और 23 फरवरी को पीड़ित की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर दिया जिसमें लिखा गया कि 24 तारीख तक बिल्डिंग को खाली कर दिया जाये, 23 तारीख को ही कोर्ट मे बहस करते हुए प्रधिकरण ने बताया कि उनको ऐसी किसी नोटिस के बारे मे जानकारी नही है 







जबकि शाम को लगभग 7 बजे विकास प्रधिकरण के सचिव सतेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ बिल्डिंग के बाहर आ धमके पीड़ित जब बिल्डिंग के पास आया तो उसने भारी भीड़ खड़ी देखी बिल्डिंग के अंदर गया तो पता कि सचिव अपने लश्कर के साथ मौजूद थे पीड़ित को देखकर भड़क गए, पीड़ित ने जब पूछा कि आप अंदर क्यों आ गए तो सचिव सतेंद्र ने खुद को मजिस्ट्रेट बताते हुए उसे धमकाया कि अभी तुम सरकारी आदमी की पॉवर नही जानते हो जो गलती किये हो उसका भुगतान करना होगा पहली बार प्रधिकरण को सेवा नही मिली है आज बिल्डिंग गिरेगी पीड़ित ने कहा कि मेरा सिर्फ नक्शा अभी पास नही है प्रक्रिया मे और मेरे सारी कागजात वैध है तो बिल्डिंग क्यों गिरेगी, प्रधिकरण जुर्माना लगा दे मुझसे अगर चूक हुई है जिस पर भड़के सचिव सतेंद्र ने पीड़ित से गाली गलौच किया, बर्बाद करने का धमकी दिया पीड़ित के विरोध पर सचिव भड़क गया और साथ मे खड़े पुलिस कर्मियों से पीड़ित को गिरफ्तार करने को कहा जिसके बाद उसने सीओ सिटी को फोन किया और उस पर सरकारी काम मे बाधा डालने, अभद्रता करने और धमकी देने का एक फर्जी मुकदमा लिखा दिया और रात 12:30 बजे उसे गिरफ़्तार करवा दिया और 2:30 तक कोतवाली ले जाकर उसका मानसिक उत्पीड़न किया, पीड़ित उच्च न्यायालय की शरण मे गया है जहाँ विनाश प्रधिकरण के खिलाफ़ मामले को न्यायालय ने विभाग को नोटिस जारी किया है, प्रधिकरण का भ्रष्टाचार और अवैध धन उगाही इसी से स्पष्ट होती है कि सिर्फ नियावा चौराहे पर दर्जनों कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग मॉल, ट्रामा सेण्टर और दुकाने है किसी के पास कोई पार्किंग नही है वाहनों के खड़े होने से पूरा फुटपाथ निकल जाता है कई बिल्डिंगों के पास नक्शेनही है ना सभी के पास NOC है लेकिन विकास प्राधिकरण को सारे निर्माण वैध लगते है जबकि जो वर्षों से मौजूद हैं प्रधिकरण के लोग अपने मानसिक मोतियाबिंद पर आँखे बंद किये बैठे रहते हैं जबकि प्रेम सोनी मार्केट को नियमोें का उल्लंघन कर सिर्फ़ इसलिए गिरा दिया गया कि व्यापारियों और आम लोगों मे दहशत बनी रहे कि गुंडा टैक्स नही मिला तो बर्बाद कर दिये जाओगे और सारा सरकारी अमला पुलिस प्रशासन  , जिला प्रशासन और प्रधिकरण माफिया तुम्हे डराने और बर्बाद करन मे अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();