अयोध्या : जनपद की पुलिस की ग़ाली बाजी, फ़र्जी मुकदमों मे लोगों को फँसाने ,अवैध वसूली, गुंडागर्दी की खबरें तो लगातार आ रही थी और धाम के पुलिसकर्मी दबंग और सिंघम भी बन ही रहे थे कि अब अवैध वसूली के लिए प्रताड़ित करने से पुजारी की आत्महत्या करने के आरोप भी लग गए हैं मामला जनपद के अयोध्या धाम के बहु चर्चित नरसिंह मंदिर से जुड़ा है जिनके महंत पुलिस सुरक्षा के बीच जनवरी माह मे लापता हो गए थे जनपद के एसएसपी व डीआईजी (अतिरिक्त प्रभार)
![]() |
फ़ोटो साभार ~ Facebook. Com |
फेसबुक का वीडियो देखने के लिए~ click करें
मुनिराज जी फ़ोटो खिचाने में व्यस्त रहे और उनकी दबंग पुलिस ने महंत राम शरण दास लापता केस मे लीपापोती कर दी जिस कारण केस मे आज तक वृद्ध महंत का कोई सुराग हाथ नही लग सका है पहले बताया कि वो अकेले गंगा स्नान के लिए गए है बाद मे मीडिया के सवालों के जवाब देना बंद कर दिया और मामले को भूली बिसरी यादें बना दिया ,इसके अलावा उनकी सुरक्षा मे तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है जिसकी सुरक्षा के बीच वो लापता हो गये थे अब उनके शिष्य द्वारा फेसबुक पर लाइव विडियो मे फ़ासी लगाने से मामला और संगीन हो गया है क्योकि महंत के लापता होने के बाद पुजारी राम शंकर दास ही मंदिर की देखभाल करते थे उनके कई शिष्यो का महंत की गद्दी पर दावा था उन्होंने मृतक पुजारी राम शंकर दास पर ही पूर्व लापता महंत को गायब करने का आरोप भी लगाया क्योकि मंदिर की संपत्ति के लिए पूर्व महंत और मृतक पुजारी के बीच कई बार विवाद भी हुआ था ,आत्महत्या करने से पहले मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने शोसल मीडिया मे वीडियो बनाकर आत्महत्या को लाइव किया जिसमे रायगंज चौकी इंचार्ज और सुरक्षा में तैनात सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप लगाए है उन पर अवैध धन उगाही के लिए पुजारी को प्रताड़ित करने का आरोप है मृतक पुजारी के खिलाफ कुछ दिन पहले एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था जिस कारण सिंघम दरोगा बाबू और दबंग सिपाही द्वारा पुजारी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया है और पूरे मामले मे फ़िर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है अपनी साख बचाने के लिए दरोगा बाबू द्वारा एक कहानी बताई जा रही है कि एक दिन पूर्व मृतक द्वारा मंदिर के बर्तन बेचे जा रहे थे और इन्ही दोनों पुलिसकर्मियों जिन पर पुजारी को आत्महत्या के लिए उकसाया है उन्होंने ही घटना को रोका था , हो सकता है आपको कल कोई नई कहानी सुनाई जाय लेकिन मामले मे लीपापोती कर दी जायेगी, अगर आप जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं तो आपको चिंतित रहना चाहिए क्योकि 'होयहैं उहय जौ राम रचि राखा'