अयोध्या : मामला जनपद की तहसील बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धमहर में स्थित सरकारी/सार्वजनिक सम्पत्ति से जुड़ा है जहाँ ग्राम सभा के कुछ दबंग व भू माफ़िया व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर उपरोक्त भूमि का व्यक्तिगत लाभ मे उपयोग किया जा रहा है ग्रामीण सूत्र ने हमें बताया कि दबंगों द्वारा ग्राम सभा की खसरा संख्या 581( च) जो की तालाब के रूप मे दर्ज है और 581( छ) भीटा (बंजर) भूमि पर जिसका रकबा लगभग 20 बीघे है अवैध कब्जा किया है जबकि ग्राम प्रधान को इसकी पूरी जानकारी है कि भू माफ़िया दबंगों द्वारा ग्राम सभा की सरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है सूत्र ने हमारे The Journalist व्युरो से बात करते हुए बताया कि हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिली भगत से दबंगों व भू माफ़िया द्वारा लगातार इस भूमि पर कब्जे किये जा रहे है कुछ लोगों ने उपरोक्त भूमि पर 30 से 40 से भवन इत्यादि बनाकर कब्जा कर लिया है जिसकी भनक तक तहसीलदार व उप जिलाधिकारी बीकापुर को नही लग सकी
![]() |
प्रतिकात्मक चित्र साभार Google.com |
जबकि ऐसा नही कि बर्षो से हो रहे अवैध कब्जों के बारे मे आला अधिकारियों को ख़बर ही ना हो,सरकार द्वारा कितने ही दावे किये जा रहे हो कि प्रदेश को अवैध कब्जे व भू माफ़िया के द्वारा कब्जा सरकारी व सार्वजनिक सम्पतियों से अवैध कब्जे हटा लिए जायेंगे लेकिन, बीकापुर तहसील प्रशासन सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है,हमारे व्युरो द्वारा जब ग्राम सभा मे जाकर उपरोक्त तथ्यों की पड़ताल की गई तो मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है लेकिन अपराधियों और भू माफ़िया के मनोबल को बढ़ाने वाला है जिसकी विस्तृत जांच होना आवश्यक है