जिला छोड़ दो नही तो तुम्हारा जिंदगी झंड कर दूंगा ,चौकी इंचार्ज बना माफ़िया

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर थाना फतेहगंज चौकी क्षेत्र का है जहाँ एक ग़रीब मजदूर को चौकी प्रभारी द्वारा जाति सूचक माँ बहन की अश्लील गाली देकर व बलात्कार और देह व्यापार के झूठे मुकदमे मे फँसाने की धमकी दी गई है पीड़ित किशन पुत्र भग्गू द्वारा हमारे व्युरो को बताया कि वह कुम्हारन टोला, नाका चुंगी क्षेत्र मे कमरा किराये पर लेकर रहता है दिनाँक 19-4-2023 रात लगभग 9 बजे पीड़ित को पड़ोसियों के नम्बर से फोन आया और बताया गया कि आपका लड़का अंशू जोर-जोर से रो रहा है आपकी सौतेली बेटी सोनी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिया है, पीड़ित भागकर अपने कमरे पर आया तो उसके 12 वर्षीय नाबालिग लड़के अंशू ने बताया कि सोनी दीदी मम्मी का गहना चोरी कर रही थी उनके साथ अभय भी था मैने रोका तो मुझे लात-घूसों के बेरहमी से मारा है मै जान बचाकर पड़ोलियों के पास चला गया, अभय कह रहा था कि 'इस साले ने हमको चोरी करते देख लिया है इसको मार डालना है नही तो हम फँस जायेंगे' पीड़ित ने बताया कि सोनी व शारदा मेरी दूसरी पत्नी आशा की बेटियाँ है जो अपने पिता नकछेदना, निवासी- मिल्कीपुर, जिला- अयोध्या के साथ रहती थी, और कभी कभी मेरी पत्नी से मिलने आती थी मेरी पत्नी आशा की अभी कुछ माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है




पीड़ित एक मजदूर पेशा व्यक्ति है जो देर शाम तक काम करता है पीड़ित ने घर मे रखे गहनो को ढूढा तो झुमका (सोने का ) पायल (चांदी का) , करधन ( चाँदी का) सब गायब था , पीड़ित ने जब अपनी सौतेली बेटी सोनी से गहनों के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि उसने बताया कि गहनों को उसने अपनी बड़ी बहन शारदा व शारदा के पति शिव सागर निवासी दीक्षि का पुरवा, थाना नबाबगंज जनपद - गोण्डा को दे दिया है जो अब उसे वापस कभी नही मिलेगा, उसने कहा कि चौकी इंचार्ज ने उसे मदद का वादा किया है, किशन द्वारा घटना की सूचना स्थानीय फतेहगंज चौकी में दिया तो चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित के अभद्रता की गई और बोला गया कि जो हो गया उसे छोड़ो, ये सब घटना में कुछ नहीं होगा, उसने बाद पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से न्याय की गुहार लगाई गई,उनके कार्यालय द्वारा पीड़ित का प्रार्थना पत्र चौकी पर भेजा गया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने से भड़के दारोगा ने दिनांक 26 अप्रैल 2023 को पीड़ित को नाका चुंगी चौराहे पर रात 8 बजे बुलाया और जाति सूचक शब्द व माँ बहन की अश्लील गाली देते हुए कहा की लड़की से एक कागज पर अगर लिखवा लिया कि तुम उससे देह व्यापार कराना चाहते हो या उसका बलात्कार करना चाहते हो जिंदगी झंड हो जायेगा, दोबारा ये सब मामला लाया तो अवैध गांजा या अवैध असलहा मे ऐसा फ़ास दूँगा की कही का नही रहोगे, प्रभारी द्वारा लगातार पीड़ित को गाली दिया जा रहा था और चौराहे पर बेज्जत किया जा रहा था, पीड़ित ने बताया कि इस घटना से बहुत ही प्रताड़ित हुआ है और परेशान है और पुलिस के उत्पीड़न से न्याय की उम्मीद के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के कार्यालय मे प्रार्थना पत्र दिया है  


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();