अतीक अहमद और उसके भाई को भटके हुए नौजवानों ने मारी गोली, माफिया के सहयोगी कर रहे है आरोपियों के इंकाउंटर और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Thejournalist
0

 प्रयागराज : मामला देश के बहुचर्चित प्रयागराज गोलीबारी कांड मे मारे गए कुख्यात अपराधी और सपा नेता अतीक अहमद अंसारी के हत्या के आरोपियों लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ शनी व अरुण कुमार मौर्या से जुड़ा है विदित हो कि 15 मार्च शाम 8: 36 बजे रात प्रयागराज स्थित फोर्टिस अस्पताल ( मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय ) मे चिकित्सीय परीक्षण के लिए जाने समय अतीक अहमद और उसका भाई खालिद मीडिया से बात कर रहे थे इसी बीच मीडिया कर्मियों के वेश मे घात लगाए तीन हमलावरो ने मीडिया और पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच दोनों को आटोमेटिक हथियारों से फायरिंग कर गोलियों से भून डाला था जिससे तत्काल ही अतीक व उसके भाई अशरफ की मौत हो गई, जिसके बाद देश की राजनीति मे उथल पुथल मच गई और विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को घेरने लगा


 अतीक के सपा नेता होने व अन्य सभी राजनीतिक दलों मे उसके सहयोगी और प्रसंसक होने से उनके नेताओ और समर्थको द्वारा आरोपियों पर भी बुलडोजर की कार्यवाही व इंकाउंटर की मांग हो रही है जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के परिवार बहुत ग़रीब हैं आरोपी अरुण कुमार के परिवार के पास कोई पक्का मकान भी नही है, कोई अवैध संपत्ति नही है और ना ही बैंक खातों मे अकूत पैसा जिसे जप्त किया जा सके सभी आरोपियों ने कई वर्षों पहले ही अपने घर भी छोड़ दिया है परिवार से उनके कृत्य से कोई वास्ता नही है जब कोई संपत्ति ही नही है तो बुलडोजर कैसे चलेगा? आरोपियों को छोड़कर उन के परिवार का कोई आपराधिक रिकार्ड भी नही है और न ही आरोपी भगोड़े हैं जिससे उनका इंकाउंटर किया जा सके? जब बात अतीक अहमद की तो वह देश के कुख्यात सबसे बड़े आपराधिक रिकार्ड का आरोपी था, जिस पर हत्या, गैंग रेप, अपरहण, सुबूत मिटाने, गवाहो को धमकाना, साक्ष्यों को प्रभावित करने, जमीनों पर अवैध कब्जे, अवैध हथियारों की तस्करी, युवाओ को अपराध के लिए प्रोत्साहित करने जैसे गंभीर अपराधों मे शामिल होने का आरोप था उसने कोर्ट मे बयान भी दिया था जिसमे उसने बताया था कि उसका पाकिस्तानी एजेंसी और आतंकियों की सहयोगी ISI (आईएसआई) से संपर्क है जो उसे भारत मे प्रतिबंधित हथियार व विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराते हैं साथ ही उनके भारत मे छिपे हैंडलर उसका सहयोग करते है जिससे स्पष्ट होता है कि वह कोई समाजसेवी नही था बल्कि आतंकी और क्रूर अपराधी था जिसकी मौत पर विलाप करना इन राज नेताओ और उनके समर्थको की पोल खोलने और उनकी विचारधारा को सबके सामने लाने के लिए पर्याप्त है, जबकि उसका 40 वर्ष का एक क्षत्र आतंक राज और अकूत 11 करोड़ की काली कमाई किस ईमानदारी और व्यापार से कमाई गई है यह सभी को पता है , जबकि इसी बीच भटके हुए नौजवान लवलेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया मे वायरल है

 जिसमे  लवलेस एक जहरीले सांप को गले मे लपेटे हुए है और फ़ोटो खिचवा रहा है लोग कह रहे कि इसकी मानसिक स्थिति क्या होगी जो ऐसी हरकत कर रहा है, इस व्यक्ति को सजा देना न्याय की मंशा के विरुद्ध है क्योंकि मानसिक रूप से संतुलित व्यक्ति को ही कानूनन सजा दी जा सकती है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();