पूर्व सैनिकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार के रवैये पर आक्रोशित है देश के भूतपूर्व फौजी

Thejournalist
0

 अयोध्या : जनपद मे सोमवार भूतपूर्व सैनिक कल्याण एसोसियन के बैनर तले सैकड़ो की संख्या मे पूर्व सैनिकों ने जन्तर-मन्तर नई दिल्ली में 20 फरवरी 2023 से चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में अपने कार्यालय से पद यात्रा करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया, हमारे the Journalist के व्युरो से बात करते हुए सैनिको ने बताया कि सरकार उनके साथ छलावा कर रही है, केन्द्र सरकार से मांग की गई है कि केंद्र सरकार उनकी वन रैंक, वन पेंशन जैसी मांगो को तत्काल लागू करे, अपनी मांगो के बारे मे भूतपूर्व सैनिको ने बताया कि


मिलिट्री सर्विस पे जिसे जोखिम भत्ता भी कहा जाता है एक जवान व जे.सी.ओ. को 5200 रूपये / दिया जाता है वही अधिकारी को 15500 रूपये / दिया जाता है इसे एक समान किया जाये, जोखिम भत्ता में किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाये ,ओ.आर.ओ.पी. में भेदभाव किया गया है जवान / जे.सी. ओ. को पूर्व में बेसिक पेंशन पर 2.57 बढ़ाया गया जबकि अधिकारी का 2.81 बढ़ाया गया, इसे एक समान किया जाये , जवान / जे.सी.ओ. को सीमा पर पैर आदि में गोली लगने पर विकलांग होने पर 5000 रूपये-/ विकलांगता पेंशन दी जाती है वहीं अधिकारी को 50,000 रूपये - / दिये जाते है, इसे एक समान किया जाये, हर संस्था में जब भी जो भी समितियाँ सरकार की तरफ से बनती है उसमे जवान एवं जे.सी.ओ. को भी अपना पक्ष रखने के लिये शामिल किया जाये, ऐसी ही कई मुख्य मांगो के साथ वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने इकठ्ठा हुए है उनका कहना है कि जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार व देश के राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुॅचाना चाहते है सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश के जवान और किसान का सम्मान करे, उन्होंने वर्षों तक देश की सेवा की है उन्हे उनका हक मिलना ही चाहिए, नही तो वह एक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();