आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित परिवार, ग्राम प्रधान की सह पर दबंग ने रास्ते पर किया अवैध कब्जा, फ़र्जी SC/ST एक्ट में फँसाने की मिल रही है धमकी

Thejournalist
0

 अयोध्यासंवेदनहीन है जिला प्रशासन, मौत के जिम्मेदार होंगे जिलाधिकारी अयोध्या

 मामला जनपद के कचेहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक परिवार शनिवार दोपहर आकर धरने पर बैठ गया, पीड़ित परिवार ने हमारे the Journalist व्युरो से बात करते हुए बताया कि वह मालती पत्नी रमेश कुमार, ग्राम- खिहारन, पो० -बारुन , तहसील-मिल्कीपुर जनपद की निवासिनी है , पीड़िता का आबादी की जमीन पर स्थित पुस्तैनी रास्ता है जिस पड़ोसी साहवदीन पुत्र रोधई ने बॉस बल्ली गाड़कर ,24 दिसम्बर 2022 से अवैध कब्जा कर दिया है जिससे पीड़ित परिवार का घर से निकलना व कोई सामान लाना ले जाना मुश्किल हो गया है दिसम्बर 2022 से ही पीड़ित परिवार लगातार स्थानीय प्रशासन से अपना पुस्तैनी रास्ता खुलवाने की मांग कर रहा है 




लेकिन स्थानीय प्रशासन में विपक्षी का प्रभाव है और ग्राम प्रधान अजीत मौर्या पुत्र जग प्रसाद का सहयोग दबंग के साथ है जिससे कोई कार्यवाही अभी तक नही हो सकी है, पीड़िता जब विपक्षी दबंग से रास्ता खोलने की बात करती है तो विपक्षी गन्दी गन्दी गाली व धमकी देता है कि रास्ता नही खोलूंगा. ज्यादा बोलोगी तो फर्जी हरिजन एक्ट में फंसा दूंगा जिससे पूरे परिवार की जिन्दगी खराब हो जायेगी पीड़िता ने डीएम को भी दो बार दिनांक 05 जनवरी व दिनांक 2 फरवरी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही हेतु निवेदन किया था किन्तु अभी तक प्रार्थिनी का रास्ता नही खुलवाया गया जिससे परिवार आहत है और मजबूर होकर पूरे परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठ गया है प्रशासन की जन विरोधी नीति व दबंगो के प्रभाव के कारण पीड़ित अपने पति व दोनों बच्चों सहित डीएम कार्यालय पर सपरिवार आमरण अनशन करने को मजबूर है पीड़ित की माँग है कि विपक्षी साहबदीन पर कार्यवाही करके पीड़ित परिवार का रास्ता मुक्त कराया जाये नही वह परिवार भूख हड़ताल करते हुए अपनी जान दे देगी, जिसके लिए जिलाधिकारी अयोध्या जिम्मेदार होंगे



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();