अयोध्या : जनपद मे सहारा सहित अन्य भगोड़ा व पोंजी कंपनियों मे जमा कर्ताओं/खाताधारकों की जमा रकम के वापस मिलने की ख़बर फैलते ही हजारो की संख्या मे लोग अपने आवश्यक प्रपत्रों और आवेदक प्रार्थना पत्र के साथ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र कुमार सिंह के कार्यालय के सामने लंबी लंबी कतारों मे दिखने लगे है
लोग Buds एक्ट 2019 व उत्तर प्रदेश जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अनुसार अपनी डूबी हुई रकम के लिए क्लेम कर रहे है केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार से जमाकर्ताओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है, लोग अपने अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद के साथ घंटों लाइनो में लगकर अपना दावा प्रस्तुत कर रहे है लोगों के पैसे कब तक वापस आ पाएंगे यह समय अभी निश्चित नही है, माना जा रहा है यह प्रक्रिया का प्रथम चरण है आवेदको के पैसे वापस आने मे समय लग सकता है , जिले मे अपर जिलाधिकारी कार्यालय मे (सुबह 10 बजे से 3 बजे तक) निश्चित प्रारूप के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व मेच्योरिटी बॉण्ड की स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ अपनी जमा की गई रकम की प्राप्ति के लिए आवेदन किये जा सकते है