सपा नेता व माफिया ने ग़रीब की पैतृक संपत्ति पर किया अवैध कब्जा, जान जाने के डर से वर्षों से घर छोड़कर भागा पीड़ित परिवार

Thejournalist
0

 

अम्बेडकरनगर/अकबरपुर न्याय की है दरकार, मजलूमो की सुनो योगी सरकार

मामला जनपद के ग्राम ~ जफरपुर मुर्मजार, सुरहुरपुर , तहसील ~ जलालपुर, जनपद ~ अम्बेडकरनगर का है पीड़ित राम जियावन शर्मा ने the Journalist के व्युरो से बात करते हुए बताया कि उनकी राष्टीय राजमार्ग के किनारे बेशकीमती भूमि खाता सख्या ~00164 सुरहुरपुर चौराहे से मालीपुर रोड पर पुलिया के निकट है जिसमे राम पियारे के तीनों पुत्रो रामजियावन, रामरतन, राम शिरोमणि का हिस्सा है पीड़ित ने अपनी भूमि मे पिलर भी लगा रखे थे उसी भूमि के बगल मे बनी 4 दुकाने माफिया व समाजवादी पार्टी के छुटभैय्या नेता सर्वजीत ने खरीदी थी जिसके बाद माफिया द्वारा पीड़ित  से उसकी जमीन को छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा वर्ष 2012 में जब प्रार्थी अपनी भूमि पर निर्माण करा रहा था तो माफिया दो सिपाहियों के साथ आ धमका और काम रोकने की धमकी दी पीड़ित द्वारा विरोध करने पर पीड़ित के पूरे परिवार को टुकड़े कर मछलियों को खिलाने की धमकी खुलेआम ग्रामीणों के सामने दिया साथ ही शाम होते ही पीड़ित को गाँव के बाहर माफिया सर्वजीत व उसके गुर्गो द्वारा पकड़ लिया गया और कहा गया कि थोड़ा बहुत पैसा दे देंगे जमीन को भूल जाओ नही तो यही मार दूँगा, बोरी मे भरकर ऐसी जगह फिकवा दूँगा कि सौ साल बाद भी लाश नही मिलेगी पीड़ित परिवार ने थाने, कोतवाली, जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को कई बार दरखास्त दिया लेकिन माफिया सरगना के सपा नेता होने से उसके रसूख के आगे पीड़ित की कोई गुहार नही सुनी गई

, पुलिस वालों व नेताओ के साथ माफिया सर्वजीत यादव का उठना बैठना था, मजबूर होकर पीड़ित परिवार को अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा, उसके बाद भी उसे माफिया के गुर्गो द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी मिलती रही ,आखिर परेशान होकर पीड़ित परिवार अपना गाँव छोड़ने का फैसला किया वक्त के साथ समाजवादी पार्टी की 2017 में हार हुई और सत्ता के बदलते ही न्याय की आस मे पीड़ित वापस आकर कई बार अधिकारियों से लेकर मुख्य मंत्री तक को अपनी जमीन को माफिया के कब्जे मुक्त कराने का प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया गया और जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही आज तक नही हुआ ,पीड़ित परिवार के साथ मार्च 2023 में होली मनाने अपने गाँव आये तो 17 मार्च 2023 को राम जियावन अपनी जमीन पर गए तो माफिया द्वारा कहा गया कि सरकार बदल गया है लेकिन हमारा जलवा अबही भी है अखिलेश यादव खिलाडी हैं अपना आदमी सब भर लिया है सिस्टम मे सचिवालय से लेकर चौकी तक सब सपा के लोग है ओगी - योगी कुछ उखाड़ नही सकेंगे, दुबारा ई जमीन पर दिखा तो यही दफ़न कर दूँगा बुड्ढे the Journalist से बात करते हुए वृद्ध राम जियावन फफक फफक कर रोने लगे और अपनी आप बीती बताई, और बोले की अब सारी उम्मीद टूट गई है इस दुनिया मे ग़रीब आदमी को रहने का अधिकार नही है, मुझ ग़रीब ,पीड़ित, शोषित, वंचित की आवाज सरकार तक पहुॅचाइये

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();