दबंगो ने किया ग़रीब वृद्धा की जमीन पर अवैध कब्जा, न्याय की गुहार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठी बुजुर्ग

Thejournalist
0

 अयोध्या : कचेहरी प्रांगण जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या के सामने बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला आकर आमरण अनशन पर बैठ गई the Journalist के व्युरो से अपनी समस्या बताते हुए वृद्धा ने बताया कि गाँव के दबंगो पंकज व उसके भाईयो द्वारा उनकी संपत्ति पर अवैध कर लिया गया है उनका मकान और गौशाला को बनने से रोका जा रहा है और मकान के लिए तैयार पिलर को भी तोड़ दिया गया है शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही हुई है इसलिए वह न्याय न मिलने से आहत है ,मामला जनपद के ग्राम- जलालुद्दीननगर ,पूराबाजार थाना महराजगंज, तहसील- सदर से जुड़ा हुआ है पीड़िता वृद्धा फूलादेवी पत्नी राम प्रसाद गुप्ता


ने बताया कि उनके परिवार मे एक पुत्र है जो मानसिक रूप से दिव्यांग है इसके अलावा एक बालिका है जो बहुत छोटी उम्र की है घर मे उनके अलावा कोई पैरवी करने वाला नही है ग़रीब व परिवार का कोई सहारा न होने से दबंग आपराधिक तत्व उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेना चाहते है साथ ही समय - समय पर डराते धमकाते रहते है और जान से मारने की धमकी भी देते है जिस जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है वह आबादी की भूमि है और पीड़िता का मकान व गौशाला उस पर पहले से मौजूद है जिस पर पीड़िता सरकारी अनुदान के जरिये पक्का निर्माण कराना चाहती हैं लेकिन दबंग ऐसा होने नही देना चाहते है , पीड़िता वृद्धा ने अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार मे शामिल होने के कारण उनकी शिकायत पर संज्ञान न लेने का गंभीर आरोप लगाया, दोपहर लगभग 1 बजे वृद्धा के पास भीड़ बढ़ती देख जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी आये और पीड़ित को पानी पिलाकर व फल खिलाकर अनशन तोड़ने का अनुरोध किया साथ ही स्थानीय लेखपाल व पुलिस को घटना पर संज्ञान लेने और आरोपियों का कार्यवाही के निर्देश जिसके बाद पीड़िता वृद्धा न्याय की आस के साथ अपने घर लौट गई हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();